नन्हवारा ग्राम की दो लड़कियों को पुलिस की मदद से आजाद कराया।
नन्हवारा ग्राम की दो लड़कियों को पुलिस की मदद से आजाद कराया।रवि सोलंकी

कटनी : कैमोर पुलिस ने कर्नाटक से दो लड़कियों को छुटकारा दिलाकर गृहग्राम भेजा

कटनी, मध्यप्रदेश : कर्नाटक की हुबली होटल में कैद थी नन्हवारा गांव की लड़कियां, ग्राम से बेंगलुरु में जॉब करने के लिए गई दो बच्चियों ने अपने परिजनों को फोन कर बताई अपनी पीड़ा।

कटनी, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भारतीय पुलिस सेवाद्ध एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस ने कर्नाटक में हुबली शहर की अजंता होटल में 2 दिनों से बंद करके रखी गई नन्हवारा ग्राम की दो लड़कियों को कर्नाटक पुलिस की मदद से आजाद कराने में सफलता प्राप्त की है।

एसीसी सीमेंट वर्कर्स कैमोर की सी. एस. आर. हेड श्रीमती एनेट विश्वास के द्वारा टी आई कैमोर अरविंद जैन को जानकारी दी गई कि नन्हवारा ग्राम से बेंगलुरु में जॉब करने के लिए गई दो बच्चियों ने सुबह-सुबह किसी तरह फोन कर अपने परिवारजन को बताया कि साथ में काम करने वाले दो लड़कों के साथ घूमने के लिए कर्नाटक के हुबली शहर में आए थे। दोनों लड़कों ने होटल के रूम में हमें 2 दिन से बंद कर लिया है और बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं।

टी आई कैमोर अरविंद जैन जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को दी, जिनके मार्गदर्शन में कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया। टाउन पुलिस स्टेशन हुबली जिला धारवाड़ कर्नाटक की महिला उपनिरीक्षक पदमा द्वारा मौके पर पहुंचकर होटल अजन्ता में बंद कमरे से दोनों लड़कियों को मुक्त कराया गया और साथ में दो लड़के जो बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं, विजय कुमार एवं वासु कुमार उनको भी पकड़ा गया।

बच्चों के परिजनों के पास फोन आने के उपरांत टी आई कैमोर अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल आरक्षक सुनिल स्वर्णकार और एसीसी सी. एस. आर. की ओर से अमित सोनी, मनीष शर्मा एवं कुमारी रीना के द्वारा तत्परता पूर्वक बच्चों को पुलिस की मदद दिलाने में सराहनीय कार्य किया गया।

पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्परता पूर्वक बच्चियों को होटल से मुक्त कराने में किए गए सराहनीय कार्य के लिए टीआई कैमोर और उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com