कटनी: लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए जीएसटी के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा

कटनी, मध्यप्रदेश। कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जीएसटी के एक बाबू को आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जीएसटी के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा
जीएसटी के बाबू को रिश्वत लेते दबोचाSocial Media

हाइलाइट्स:

  • रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है मध्यप्रदेश

  • आज फिर मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

  • कटनी जिले में रिश्वत लेते हुए जीएसटी का बाबू गिरफ्तार

कटनी, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। कटनी जिले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए जीएसटी के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है।

रिश्वत लेते हुए जीएसटी का बाबू गिरफ्तार:

बता दें, मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जीएसटी के एक बाबू को आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह एमपीईबी के रेस्ट हाउस में जीएसटी के बाबू नंदकिशोर को किराना व्यवसायी दिलराज किशोर से 5 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है।

बाबू ने अग्रवाल से प्रत्येक माह के लिए 5000 की राशि की मांग की थी:

बताया गया है कि, दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है। इस दुकान पर जीएसटी का छापा नहीं डालने और जीएसटी कम करने के लिए बाबू ने अग्रवाल से प्रत्येक माह के लिए 5000 की राशि की मांग की थी। उसे आज रिश्वत की प्रथम किश्त लेते हुए पकड़ा गया है।

MP से लगातार ही प्रकाश में आ रहे हैं रिश्वत लेने के मामले

बताते चलें कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रही है। कई जिलों से लगातार ही रिश्वत लेने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं बीते दिनों ही शहडोल जिले में लोकायुक्त की टीम ने सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को एक ग्रामीण से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले लोकायुक्त ने भिंड में घूंस लेते हुए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश तिवारी को रंगे हाथों पकड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com