खाचरौद : दिलीप पाटीदार के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

खाचरौद, मध्य प्रदेश : जमीन विवाद में 5 लाख की सुपारी देकर बाल अपचारी भांजे और बड़े पापा ने अन्य 4 लोगों की मदद से योजनाबद्ध तरीके से की थी दिलीप पाटीदार की हत्या।
दिलीप पाटीदार के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
दिलीप पाटीदार के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाईGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। उज्जैन पुलिस कप्तान श्री सत्येंद्र शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 15/11/2020 को थाना बिरलाग्राम पर सूचना प्राप्त हुई की रेलवे फाटक के आगे ग्राम उमरना तरफ एक अज्ञात व्यक्ति रोड किनारे खाई में मरा पड़ा है सूचना पर थाने से बल को भेजा गया रोड किनारे साइड से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मर्ग क्रमांक 40/20 कायम कर जांच में लिया गया।

अज्ञात मृतक की पहचान दिलीप पिता भेरुलाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी ग्राम मडावदा थाना खाचरौद के रूप में हुई पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने से बाद धारा 302 भारतीय दंड विधान का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

अज्ञात आरोपियों की पतारसी व प्रकरण का खुलासा करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला जिला उज्जैन के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज रत्नाकर नागदा के नेतृत्व में इस प्रकरण का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम में थाना प्रभारी नागदा श्री श्याम चंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी बिरलाग्राम हेमंत सिंह जादौन को मय टीम के पतारसी हेतु लगाया गया। अज्ञात आरोपी की तलाशी के दौरान मुखबीर से यह जानकारी प्राप्त हुई कि दिवाली के दिन दिलीप के ढाबे पर ग्राम कमठाना के रशीद लाला को दिलीप से शाम के समय बातचीत करते देखा गया था। रशीद लाला के ग्राम मडावदा के प्रेम नारायण पाटीदार से भी अच्छे संबंध हैं। दिलीप पाटीदार व प्रेम नारायण के बीच पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है। कुछ दिनों से रशीद लाला को प्रेम नारायण पाटीदार एवं दिलीप पाटीदार दोनों के साथ अलग-अलग देखा गया। रशीद लाला से दिलीप की हत्या के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है।

सूचना पर रशीद लाला की तलाश की जो कमठाना कुए पर मिला। जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। पूछताछ करने पर बताया कि प्रेम नारायण पाटीदार व उसके भतीजे बाल अपचारी ने उससे बोला कि दिलीप पाटीदार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और यह हमको मरवा सकता है इसलिए दिलीप को निपटाना है। प्रेम नारायण पाटीदार के खेत पर बैठकर तीनों की बातचीत हुई। प्रेम नारायण व बाल अपचारी ने दिलीप पाटीदार की हत्या करने के लिए ₹ 500,000 (पांच लाख) देने की बात की थी, जिस पर रशीद लाला ने अपने लड़के तौसीफ व अपने भांजे वसीम को यह बात बताकर योजना में शामिल किया। योजना के मुताबिक दिनांक 14/11/ 20 को रशीद ने प्रेम नारायण के हली गणपत को दिलीप के ढाबे पर भेजकर दिलीप को उसके खेत पर बुलाया, वहां दिलीप पाटीदार को काफी शराब पिलाई उसके बाद दिलीप पाटीदार को उसके ढाबे पर छोड़ने का बोलकर रशीद व वसीम ने रशीद की कार में बिठाया जहां से कार से दिलीप को लेकर चले व दिलीप की मोटरसाइकिल से तौसीफ, बाल अपचारी, गणपत तीनों निकले नशे में ज्यादा होने से दिलीप सीट पर आंख बंद करके सो गया था। खाचरौद बाईपास होकर उमरना गांव के आगे रोड साइड कार खड़ी की फिर वसीम, तोसिफ, अपचारी तीनों दिलीप को पकड़कर नीचे खाई तरफ ले गए और वसीम, बाल अपचारी व तौसीफ ने दिलीप को टॉमी से मारपीट की गणपत व रशीद ने लकड़ी से मारपीट कर दिलीप की हत्या कर दी फिर वसीम ने ऊपर से मोटरसाइकिल नीचे गिरा दी।

दिलीप की हत्या करने के बाद सभी कार में बैठकर उसी रास्ते से होकर रशीद के कमठाना स्थित कुएं चले गए। दिलीप हत्याकांड का खुलासा करने में सीएसपी नागदा श्री मनोहर रत्नाकर, थाना प्रभारी नागदा श्री श्याम चंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बिरलाग्राम हेमंत सिंह जादौन, सहायक उप निरीक्षक हेमंत कटारे, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दयाशंकर, आरक्षक दीपक पाल, आरक्षक सुरेश बागी, आरक्षक मनीष व्यास, आरक्षक कालूराम, आरक्षक जितेंद्र सिंह, आरक्षक विजय थापा, आरक्षक प्रकाश यादव, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक रोहित अक्षत पुष्प राज, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक सुनील का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपियों के नाम इस प्रकार है :

  1. रशीद पिता शरीफ खान, उम्र 52 साल, निवासी ग्राम कमठाना, थाना खाचरौद

  2. वसीम पिता रशीद खान, उम्र 34 साल, निवासी ग्राम कुमालडी, थाना घटिया

  3. तौसीफ पिता रशीद खान, उम्र 18 साल, निवासी ग्राम कमठाना, थाना खाचरौद

  4. प्रेम नारायण पिता काशीराम पाटीदार, उम्र 61 साल, निवासी ग्राम मडावदा, थाना खाचरौद

  5. बाल अपचारी दिलीप का भांजा

  6. गणपत पिता भेरुलाल, जाति भील, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम मडावदा, थाना खाचरौद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com