खाचरौद पुलिस की बड़ी कार्यवाई : दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

खाचरौद, मध्य प्रदेश : हत्या के प्रयास के मामले में फरार 7000-7000 के ईनामी दो बदमाशों को खाचरौद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खाचरौद पुलिस की बड़ी कार्यवाई : दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
खाचरौद पुलिस की बड़ी कार्यवाई : दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

खाचरौद, मध्य प्रदेश। जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने देशी कट्टें से फायर कर व लकड़ी व लोहे के पाईप से फरियादिया शमशाद बी उसके पिता उसमान व भाई यूसुफ को चोटें पहुंचाई एवं घटना के बाद से फरार हो गये थे।

पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि 12/07/2020 को आरोपीगण चुन्नू लाला पिता सादिक लाला पठान मुस्लिम नि. जूना शहर खाचरौद, छंगा लाला पिता सादिक लाला पठान मुस्लिम नि. जूना शहर खाचरौद, समदलाला पिता जावेद लाला मुस्लिम व उनके 8-10 साथियों द्वारा फरियादिया शमशाद बी उर्फ भूरी पिता शाहिद खान मुस्लिम उम्र 48 साल नि. जूना शहर खाचरौद हाल बेगमबाग काँलोनी उज्जैन के पिता उसमान के खेत नागदा रोड जाकर जान से मारने की नियत से पीस्टल से गोली चलाकर एवं लौहे के पाईप से मारपीट कर फरियादिया शमशाद बी, उसके पिता उस्मान व भाई यूसुफ को चोटें पहुचाई एवं घटना के बाद से फरार हो गये।

पूर्व मे 6 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय मे पैश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी चुन्नूलाला व छंगालाला की गिरफ्तारी पर 7000-7000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। बाद प्रकरण के शेष फरार आरोपी चुन्नूलाला पिता सादिक लाला पठान मुस्लिम नि. जूना शहर, छंगालाला पिता सादिकलाला पठान मुस्लिम नि.जूनाशहर खाचरौद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।

आरोपी रेलवे स्टेशन के बाहर अंधेरे मे छीप कर बाहर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। थाना प्रभारी रविन्द्र बरिया फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुँचे घेराबंदी कर दबीश देकर उक्त दोनों फरार ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही भूमिका :

इस कार्यवाही मैं थाना प्रभारी रविन्द्र बारियां, उनि.आर के सिंगावत, प्र आर 228 बबलू डागा, आर1277 महेंद्र रडोदिया, आर 1410 रोहित मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com