सिंगरौली : गरीबों के मुँह से निवाला चोरी करने वाला कोटेदार गिरफ्तार

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : मोरवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय खाद्यान्न की कलाबजारी करने वाले कोटेदार को किया गिरफ्तार, साथ ही 226 बोरी गेहूं और ट्रक जप्त किया है।
गरीबों के मुँह से निवाला चोरी करने वाला कोटेदार गिरफ्तार
गरीबों के मुँह से निवाला चोरी करने वाला कोटेदार गिरफ्तारShashikant Kushwah

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। मोरवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय खाद्यान्न की कलाबजारी करने वाले कोटेदार को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 226 बोरी गेहूं और ट्रक जप्त किया है। इस कार्यवाही के बाद कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। शासकीय खाद्यान्न की कलाबजारी करने का यह कोई नया मामला नहीं है पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

जानें पूरा मामला :

मिली जानकारी के अनुसार विगत देर रात बैरीहवा सरपंच कुँवर साकेत ने एसडीएम चितरंगी सहित थाना प्रभारी मोरवा को सूचना दी की बैरीहवा की शासकीय उचित मूल्य की में ट्रक नंबर एमपी 66 एच 0917 से 600 बोरी गेंहू 293 कुंटल 80 किलो गेंहू ग्रामवासियों के वितरण हेतु आया , जिसमें लगभग आधा गेंहू कोटेदार योगेन्द्र वैश्य ने बैरीहवा की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में उतरवाया तथा आधा ट्रक गेंहू अपने गांव चतरी ले जा रहा। सूचना उपरांत प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया आनन फानन में टीम गठित कर कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

गेंहू से भरे ट्रक को जप्त कर किया मामला दर्ज :

सूचना पर नायब तहसीलदार आर आई चितरंगी सहित थाना मोरवा के उप. निरी. सरनाम सिंह बघेल के साथ बल रवाना हो कर ट्रक ड्राइवर गेंहू ट्रक को थाने लाया साथ ही आज कोटेदार योगेन्द्र वैश्य को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 508/2020, धारा 3/07 EC, ACT 407, 409 भा.द.वि. कायम किया। कोटेदार योगेंद्र वैश्य पिता लक्ष्मण प्रसाद वैश्य निवासी चतरी व ट्रक ड्राइवर दद्दू सिंह पिता छ्त्रपाल खैरवार, थाना जियावान को गिरफ़्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

आदतन अपराधी निकला कोटेदार :

कोटेदार योगेंद्र वैश्य आदतन अपराधी निकला , इसके पूर्व 24-10-2018 को कोटेदार योगेन्द्र वैश्य के खिलाफ़ थाना मोरवा में मुकदमा दर्ज कर उसके पास से शासकीय 78 बोरा गेंहू जप्त कर गिरफ़्तार किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co