धार नपा का सहायक यंत्री निकला करोड़ों का आसामी

इंदौर, मध्यप्रदेश : लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को धार नगर पालिका में पदस्थ सहा. अधीक्षण यंत्री डीके जैन के तीन ठिकानों पर छापा मार कर अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है।
लोकायुक्त पुलिस कार्यवाई करते हुए
लोकायुक्त पुलिस कार्यवाई करते हुएRavi Verma

हाइलाइट्स :

  • तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

  • आधा किलो सोना, एक किलो चांदी के जेवरात

  • दर्जनों अचल संपत्तियों के कागज मिले

इंदौर, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को धार नगर पालिका में पदस्थ सहा. अधीक्षण यंत्री डीके जैन के तीन ठिकानों पर छापा मार कर अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में ही कई एकड़ जमीनों में दस्तावेज, मकान, प्लाट और एक दर्जन से अधिक बैंक खाते मिले हैं।

लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ के मुताबिक जैन के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की सूचना मिली थी। इसके बाद तीन डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, संतोष सिंह भदौरिया और आनंद यादव की टीम ने धार में दो ठिकानों और इंदौर के स्कीम नंबर-78 स्थित मकान पर छापा मार कार्रवाई की। उनके यहां से मांडव और धार में जमीनों के दस्तावेजों के साथ कई रजिस्ट्री मिली है।

एसपी के अनुसार नगर पालिका परिषद धार में पदस्थ सहायक यंत्री (एई) देवेंद्र कुमार जैन के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। शनिवार अल सुबह आरोपी के धार स्थित शासकीय निवास एवं 87 कैलाश नगर स्थित एक अन्य आवास के साथ इंदौर के स्कीम नंबर 78 स्थित मकान पर लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी रैंक के चार अधिकारियों के नेतृत्व में तलाशी की कार्रवाई आरोपी एवं पंच गवाह की उपस्थिति में की गई।

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार जैन के धार स्थित शासकीय आवास से 26 संपत्ति के दस्तावेज मिले, जबकि कैलाशनगर धार स्थित एक जी प्लस वन मकान है, जिसे किराये पर दिया गया है। जैन का एक मकान इंदौर के स्कीम नंबर 78 में है, जहां उनका बेटा-बहू रहते हैं। डीएसपी संतोष भदौरिया आज सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस बल के साथ इस मकान पर पहुंचे। डोरबेल बजाते ही डीके जैन के बेटे राजदीप द्वारा दरवाजा खोलते ही टीम अंदर घुस गई और अपना परिचय दिया। डीएसपी ने जैन के बेटे को सर्च वारंट दिखाते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। छापे की कार्रवाई शाम तक चलती रही।

एसपी के अनुसार तीनों स्थानों पर हुई कार्रवाई में धार स्थित दो मकान, धार में मांडव रोड पर 3.821 हेक्टेयर कृषि भूमि फर्म मैसर्स हरे कृष्णा नर्सरी एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पत्नी की पार्टनरशिप है। धार में ही इंदौर-अहमदाबाद हाईवे रोड से लगी हुई बदनावर फाटक के पास ग्राम नौगांव में 1.883 हेक्टेयर, कृषि भूमि फर्म मिशन तिरुपति हेरिटेज गार्डन एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पुत्र राजदीप जैन की पार्टनरशिप है। सर्च के दौरान आरोपी के आधिपत्य से ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात रजिस्ट्री एग्रीमेंट पेपर बरामद हुए हैं जिनमें आरोपी एवं उनके परिवार जनों के नाम से 15 से अधिक अचल संपत्ति इंदौर एवं धार में होना पता चला है। इसके अलावा 25-30 ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात मिले हैं जिनके बेनामी रूप से अर्जित होने के संदेह में पड़ताल की जाएगी।

इसके अलावा 2 फोरव्हीलर वाहन तथा 4 टूव्हीलर वाहन के अलावा आधा किलो स्वर्ण आभूषण तथा एक किलो चांदी के आभूषण एवं 14 बैंक अकाउंट संबंधी दस्तावेज। बैंक से लॉकर की जानकारी निकाला जाना शेष है।

1981 में नियुक्त हुए थे :

एसपी लोकायुक्त के अनुसार सहायक यंत्री देवेंद्र कुमार जैन की नगरीय प्रशासन विभाग में उपयंत्री के रूप में वर्ष 1981 में नियुक्ति होकर वर्ष 2019 में सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति होना बताया गया है। देवेंद्र जैन 1995 से 2010 तक नगर पालिका परिषद धार में ही उपयंत्री के पद पर पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में जुलाई 2019 से सहायक यंत्री के पद पर यहां पदस्थ हैं। वे नपा में बिल्डिंग परमीशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अतिक्रमण हटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य देखते हैं।

पद के दुरुपयोग का मामला पहले से दर्ज है :

एसपी सराफ के अनुसार कि देवेंद्र कुमार जैन 2013 से 2019 तक राऊ नगर पालिका जिला इंदौर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ रहे हैं । इस दौरान उन्होंने कॉलोनाइजर एवं सहकारी संस्थाओं टीडीके गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के पदाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सहकारी संस्था की भूमि पर नियमों के विपरीत बहुमंजिला भवनों के निर्माण की अनुमति जारी की थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को मिली थी, जिसकी जांच के बाद 2019 में संस्था एवं अन्य के कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध लोकायुक्त इंदौर में अपराध पंजीयन हुआ था। इसमें देवेन्द्र कुमार जैन पर पद के दुरुपयोग का आरोप प्रमाणित पाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com