भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आरोपियों के पास से जब्त किए कई अवैध हथियार

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश की राजधानी में हुई बड़ी कार्रवाई, राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई को किया गिरफ्तार।
भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाईSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी प्रदेशभर में लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं, वही इस बीच कई अवैध तस्करों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, बता दें कि आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने हथियार तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई को गिरफ्तार किया है।

करीब 6 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक की अवैध हथियारों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा पिस्टल, कट्‌टे और रायफल जब्त किए हैं। बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए करीब 6 को भी गिरफ्तार किया है।

एएसपी क्राइम ब्रांच ने बताया -

एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी संख्या में अवैध हथियार मिले हैं, इसमें पिस्टल, कट्टा और 315 रायफल समेत अन्य हथियार शामिल हैं। इनके पास से जिंदा कारतूस भी मिले हैं, बता दें कि क्राइम ब्रांच एडिश्नल एसपी गोपाल धाकड़ की देख रेख में ये बड़ी कार्रवाई की गई।

7 शहरों और कस्बों में दबिश देने के बाद हुआ यह खुलासा :

बता दें कि देशभर में तस्कर हथियारों की तस्करी करते थे, हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल के अलावा 7 शहरों और कस्बों में छापेमार कार्रवाई की, भोपाल के साथ भिंड, मुरैना, सिरोंज, कुरवई, मंडीदीप और रायसेन से तस्करों को पकड़ा, पुलिस को कुछ जगहों पर हथियार बनाने के कारखाने भी मिले हैं।

इस मामले में पुलिस ने आरोपितों ने पूछताछ की, आरोपितों ने शुरुआती पूछताछ बताया कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसपास कुरवाई, गंजबासौदा, सिरोंज, रायसेन में अवैध हथियारों की अधिक सप्लाई रहती थी, वही हथियार खरीदने वालों की अब हथियार के साथ दाने (कारतूस) की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए कारतूस का भी इंतजाम किया जाता था। फ‍िलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि उनके पास इतनी मात्रा में कारतूस कहां से आए। बता दें कि तस्करों से और पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com