इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाईSocial Media

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई- आरोपियों के कब्जे से जब्त किए MD ड्रग्स और हथियार

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर क्राइम ब्रांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 70 ग्राम MD ड्रग्स, 03 अवैध फायर आर्म्स, 06 कारतूस, 01 धारदार चाकू, 02 दोपहिया वाहन जप्त की ।

इंदौर, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में ड्रग्स का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वहीं प्रदेश में नशे के कारोबार पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस बीच इंदौर क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन प्रहार को सफलता मिली है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से MD ड्रग्स और हथियार जब्त किए है।

"ऑपरेशन प्रहार" के तहत बड़ी कार्रवाई :

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “ऑपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि एक व्यक्ति गांधीनगर क्षेत्र में गढ्ढे वाली मल्टी के पास, सार्वजनिक शौचालय के पीछे हातोद रोड पर अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स किसी अन्य राजस्थान के साथी तस्कर व्यक्ति से लेने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना गांधीनगर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़े गये।

(1). जावेद पिता रशीद खान उम्र 30 साल निवासी 58 सी मंगल मार्ग गांधीनगर, इंदौर

(2). वसीम पिता हबीब खान उम्र 32 साल निवासी गेस्ट हाउस के पास अमर नगर प्रतापगढ़, राजस्थान का होना बताया।

बता दें, दोनो आरोपियों की तलाशी लेने पर 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स), 02 देशी कट्टे 12 बोर, 01 देशी कट्टा 315 बोर, 05 जिंदा कारतूस 01 चला हुआ कारतूस,एवं 01 धारदार चाकू मिलें। दोनो आरोपियों के कब्जे से 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD ड्रग्स" (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 07 लाख रुपए), 03 अवैध फायर आर्म्स, 06 कारतूस,01 धारदार चाकू, 02 दोपहिया वाहन जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध धारा 8/22 NDPS एक्ट एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com