ग्राम पठारी में दो पक्षों के विवाद में चली गोली एक युवक की मौके पर ही मौत

गंभीर घायलों को किया भोपाल रेफर, परिजनो ने किया चक्काजाम, कलेक्टर व एसपी के आश्वासन के बाद किया समाप्त, थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच, नायब तहसीलदार को पद से हटाया, पटवारी को किया निलंबित।
परिजनो ने किया चक्काजाम, मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला एडीएम अनिल डामोर पहुंचे।
परिजनो ने किया चक्काजाम, मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला एडीएम अनिल डामोर पहुंचे।Raj Express

रायसेन, मध्यप्रदेश। थाना कोतवाली के तहत बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ से 9 बजे पुराने रास्ते के विवाद को लेकर पठारी गांव में यादव समाज के दो पक्षों में हुए उपजे विवाद में जमकर लाठियां चलीं।

वहीं आरोपी पक्ष के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मकान की छत पर चढ़कर लाइसेंसी बन्दूकों अवैध देशी कट्टों माउजर से गोलियां चलाईं, जिसमें एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं महिलाओं व बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर कर दिया गया। इनमें से हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन के बाद से ही रघुराज यादव पिता बदन सिंह यादव उम्र 40 वर्ष सहित तीन अन्य की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

मृतक के परिजनों ने कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू पर पठारी गांव में इस सारे घटनाक्रम में दोषी ठहराया गया है। नाराज परिजनों ने मीडियाकर्मियो से सारे घटनाक्रम में टीआई सिद्धू पर लाखों रुपये रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने एसपी मोनिका शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को सिर्फ लाइन अटैच किया है। हमारी मांग है कि उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की विभागीय जांच कर उसे तत्काल हटाने की मांग की है।

एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे पठारी गांव में एक किसान की निजी जमीन पर ठेकेदार रघुवीर यादव द्वारा मनरेगा योजना की सड़क मनमानी करते हुए उनसे पूछे बगैर यह काम किया। इस मामले की शिकायतें किसान परिवार ने की तो रंजिश हो गई। इसी मामले को लेकर बुधवार को सुबह 9 बजे आरोपी रघुवीर सिंह यादव सौदान सिंह, रनवीर सिंह,पैजन सिंह यादव सोनू यादव, उधम सिंह, अजय विजय सोनू उर्फ प्रेमनाथ सुरेंद्र यादव रोजगार सहायक अरुण यादव, गोलू उर्फ सोनू यादव ने मकान की छतों पर चढ़कर बन्दूकों से गोलियां चलाईं और दहशत फैलाई। इसके अलावा लाठी बल्लम कतरनों से फरियादी पक्ष की महिलाओं बच्चों पर जानलेवा हमला किया।

फरियादी अर्जुन यादव की रिपोर्ट पर रघुवीर यादव पैजन सिंह यादव सौदान सिंह अरुण यादव वगैरह के खिलाफ भादवि की धारा 302,307 बलवा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है। बुधवार की शाम तक आरोपी पक्ष की दो महिलाओं सहित 4 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने 10 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। कलेक्टर उमाशकंर भार्गव के आदेश पर आरोपी पक्ष के लगभग 4 ट्रेक्टर दो कारें एक डंपर को सुरक्षित कोतवाली क्षेत्र परिसर में पुलिस द्वारा खड़े किए गए।

10 फीट जमीन के लिए जान से मारा:

कुछ समय पहले आरोपी पक्ष ने मृतक के घर के पास ही पत्थर काटने का प्लांट लगा दिया। प्लांट लगने से जो 10 फीट की रोड थी वह करीब-करीब बंद सी हो गई। मृतक के परिवार का यहीं से आना-जाना था। ऐसे में सड़क बंद होने से उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई। उन्होंने आरोपी पक्ष से इस बारे में बात की लेकिन वे विवाद पर उतारू हो गए। पीड़ित पक्ष ने इसे लेकर पुलिस-प्रशासन को आवेदन भी दिया। करीब तीन महीने से यह विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी पक्ष ने गोली दाग दी।

मृतक के परिजनों ने किया सड़क पर चक्काजाम:

इस खूनी संघर्ष के झगड़े से नाराज मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे 46 जिला अस्पताल के सामने और दोपहर 2:30 बजे तक सागर भोपाल तिगड्डा पर चक्का जाम किया। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला एडीएम अनिल डामोर पहुंचे। इस संबंध में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दोषी नायब तहसीलदार वीएस रघुवंशी को सस्पेंड कर हटाया गया है। इसके अलावा राजस्व हल्का पटवारी नीतेश गौर को भी तुरन्त निलंबित किया गया है। वहीं एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मैंने इस हत्याकांड को चिन्हित कर 10 लोगों पर हत्या हत्या का प्रयास बलवा की कार्रवाई की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co