सेंट्रल बैंक के मैनेजर को लोकायुक्त ने घूस लेते पकड़ा
सेंट्रल बैंक के मैनेजर को लोकायुक्त ने घूस लेते पकड़ाSocial Media

लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई: सेंट्रल बैंक के मैनेजर को लोकायुक्त ने घूस लेते पकड़ा

मंदसौर, मध्यप्रदेश। रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है, लोकायुक्त ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा संधारा के मैनेजर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।

मंदसौर, मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश में तेजी से रिश्वतखोरी का दुष्चक्र बढ़ता जा रहा है, अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा संधारा के मैनेजर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।

25 हजार की घूस लेते पकड़ाए सेंट्रल बैंक मैनेजर

मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा संधारा के मैनेजर हनुमान बेरवा को लोकायुक्त की टीम ने 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बता दें कि मैनेजर केसीसी में बची हुई राशि देने व दुकान के खाते की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

जानें पूरा मामला

आवेदक चंद्रशेखर नागर निवासी संधारा जिला मंदसौर ने दिनांक 31/8/21 को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा संधारा जिला मंदसौर के बैंक मैनेजर हनुमान बेरवा ने उसके चाचा मुकेश नागर के KCC खाते में बचे रुपये निकालने ओर उनकी खाद बीज की दुकान की OD क्रेडिट लिमिट बनाने के लिए रिश्वत की मांग की है, इसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर को पकड़ा।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक चौहान ने कार्यवाही हेतु संगठन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा को निर्देशित किया, जिस पर आज पुलिस अधीक्षक चौहान के निर्देशन में एक ट्रैप आयोजित किया गया, आरोपी हनुमान बेरवा को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा व टीम आर. संजय,सुनील परसाई, विशाल व उमेश द्वारा आवेदक से 25 हज़ार रिश्वत लेते बैंक में उसके रुम में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें तेजी से फैला रहा है, वही प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com