Mandsaur: पुलिस ने जब्त किया 16 लाख रुपए का 8 क्विंटल डोडा चूरा, 2 तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मंदसौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 8 क्विंटल 25 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है, इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Mandsaur: पुलिस की गिरफ्त में 2 तस्कर
Mandsaur: पुलिस की गिरफ्त में 2 तस्करSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का

  • मध्यप्रदेश के मंदसौर में 2 तस्कर गिरफ्तार

  • पुलिस ने 16 लाख रुपए का 8 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया

  • कास्टिक सोडा के बीच छिपाकर ले जा रहे थे क्विंटल डोडा चूरा

मंदसौर, मध्यप्रदेश। देश में जहां महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं, अब मध्यप्रदेश के मंदसौर में बड़ी कार्रवाई हुई है।

मंदसौर में 2 तस्कर गिरफ्तार :

मिली जानकारी के मुताबिक कास्टिक सोडा के बीच छिपाकर 16 लाख रुपए का 8 क्विंटल डोडा चूरा ले जा रहे थे, मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 16 लाख की कीमत का 8 क्विंटल 25 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार-

दलौदा-डिगांवमाली रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी दलौदा से एक ट्राला आता दिखाई दिया, शक के आधार पर ट्राले की तलाशी ली गई। इसमें 446 कास्टिक सोडा फ्लेक्स के कट्टों रखे हुए थे, जांच की गई तो बीच में काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में डोडाचूरा मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर हरियाणा के सिरसा निवासी बंशी (27) और विक्रम सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिलों में समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था, जिसके बाद से ही अवैध तस्करों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में बड़े-बड़े तस्करों को पुलिस की टीम ने पकड़ा है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें ऐसी और खबर- शहडोल : पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जप्त किया वाहन से 40 किलो गांजा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com