कार लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
कार लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

कार लूटने वाले दोनों आरोपी को मिसरोद पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश। पुलिस ने मिसरोद थाना क्षेत्र में ओला ड्राइवर से गन प्वाइंट पर कार लूटने वाले दोनों आरोपी इंदौर से गिरफ्तार किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, वहीं इन्हीं गतिविधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मिसरोद थाना क्षेत्र में ओला ड्राइवर से गन प्वाइंट पर कार लूटने वाले दोनों आरोपी इंदौर से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जिसकी बाइक चोरी हुई थी वो भी लूट में शामिल था, मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी ने पैसेंजर बन कर आईएसबीटी से मिसरोद के 11 मिल तक के लिए ओला हायर की थी वही दूसरा आरोपी बाइक से आया था जिसने पीछे से कार की चाबी छीनी थी, फिर पैसेंजर बने आरोपी ने रिवॉल्वर दिखाकर कार लूट ली थी। जिसकी बाइक थी वो 3 दिन पहले इंदौर पहुंचा था, फिर मोबाइल बन्द कर लूट के लिए भोपाल आया और बाइक से लूट कर बुधनी के पास बाइक छोड़ कार से इंदौर दोनों फरार हुए।

इस मामले में बाइक मालिक ने पुलिस को बताया था कि आईएसबीटी से उसकी बाइक चोरी हुई है ताकि उसपर शक न हो, जिसके बाद पुलिस की 7 टीमों ने 212 सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद इंदौर में लुटेरों की लोकेशन मिली, बाइक मालिक के इंदौर में होने से पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ।

बताते चलें कि काम न होने के चलते दोनों लंबे समय से लूट की वारदात की प्लानिंग कर रहे थे, लूट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसे ओला ड्राइवर ने बनाया था बता दें कि दोनों आरोपी कार के पार्ट्स को मार्केट में बेचने की फिराक में थे, इस मामले में मिसरोद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही हैं आपराधिक गतिविधियां

आपको बताते चलें कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार कहीं चोरी, तो कही नकबजनी की घटना घटित हो रही हैं, वहीं इन वारदातों पर पुलिस की कार्रवाईयां लगातार जारी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com