मुरैना: मंदिर परिसर में फांसी पर लटका मिला आरक्षक का शव- फैली सनसनी

मुरैना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के मुरैना जिले से आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, इस मामले की पुलिस जांच-पड़ताल जारी है।
फांसी पर लटकता मिला आरक्षक का शव
फांसी पर लटकता मिला आरक्षक का शवPriyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण हावी है वहीं इस बीच अप्रत्याशित घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, बता दें कि कभी किसी की आत्महत्या या हत्या की खबर तेजी से सामने आ रही हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है।

जानिए क्या है पूरी खबर :

मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के कोतवाली थाना इलाके में थाने के पीछे मंदिर परिसर में एक आरक्षक का शव फांसी पर लटका मिला है, बताया जा रहा है कि आरक्षक के दोनों हाथ बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।

आरक्षक की संदिग्ध मौत :

घटना शनिवार रात की है, बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक हरेंद्रसिंह यातायात थाने में पदस्थ था, आरक्षक के हाथ बंधे होने से मामला संदिग्ध बताया जा रहा था, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची, इस घटना के विषय में पुलिस विस्तृत जानकारी ए​कत्रित कर रही है, वहीं, पुलिस की पूछताछ करने पर हरेंद्र के साथियों ने बताया- हरेंद्र अभी अविवाहित था तथा एसआई बनना चाहता था, उसने दिल्ली पुलिस का टेस्ट भी पास कर लिया था, 9 अप्रैल को उसने थाने में साथियों के साथ अपना बर्थडे मनाया था।

मामले की जांच कर रही है पुलिस :

बताते चलें कि पुलिस ने शव को उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा कि, यह हत्या है या फिर आत्महत्या।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें आ रही हैं, आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- फंदे से लटकी मिली लड़की की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com