घटना स्थल का मौका मुआयना करते एसपी
घटना स्थल का मौका मुआयना करते एसपीRaj Express

Nagda : पुलिस की मुठभेड़ में एक कंजर को लगी गोली, दो साथी भागने में सफल हुए

नागदा जंक्शन, मध्यप्रदेश : एसपी, एएसपी ने सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की। एसपी ने फरार आरोपियों पर दस दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।

नागदा जंक्शन, मध्यप्रदेश। गांव टूटियाखेड़ी में बीती रात पुलिस और कंजर गिरोह के तीन सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनो तरफ से लगभग आठ राउंड फायर हुए। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें राजस्थान के लाखाखेड़ी के एक कंजर के पैर में गोली लगी। तीन में से एक कंजर को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकि दो कंजर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। एसपी, एएसपी ने सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की। एसपी ने फरार आरोपियों पर दस दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।

शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में कंजर मुवमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में सीएसपी मनोज रत्नाकर ने टीआई श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में दो टीम गठित कर तीन चार दिन से रात्रि के समय में पाईट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बुधवार रात्रि दस बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गांव टूटियाखेड़ी में वारदात को अंजाम देने की योजना है। टीआई शर्मा पुलिस बल के साथ रवाना हुए, रत्रि 12:30 बजे टूटियाखेड़ी के कच्चे रास्ते से बाईक नंबर एमपी-07-एनएम-1028 पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीनो कंजरो ने भागने का प्रयास कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। टीआई शर्मा के कान के पास से गोली होकर गुजरी। दोनो तरफ से 8 से 10 राऊंड फायर हुए। मंडी थाना प्रभारी ने आत्मरक्षा में सीधी फायरिंग की जिसमें एक कंजर मिट्ठूलाल पुत्र बचनिया कंजर निवासी लाखाखेड़ी घायल हो गया। दो साथी राकेश उर्फ जगीरा पुत्र रामकैलाश, उदयसिंह उर्फ बाबू पुत्र परथिया अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में आरक्षक सोमसिंह भदौरिया व एक अन्य आरक्षक भी घायल हो गये। घायल को उपचार के लिए रात्रि 1:30 बजे शासकीय अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे। सीएसपी रत्नाकर ने बताया कि आरोपी मिठ्ठू पिता बचनिया कंजर निवासी लाखाखेड़ी, थाना चौमेला जिला झालावाड़ राजस्थान अपने दो साथी राकेश उर्फ जगीरा पिता रामकैलाश, उदयसिंह उर्फ बाबू पिता परथिया के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए आया था, पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस जब्त किए। 12 बोर के कट्टे में राऊंड फसने के कारण बाद में फायर नही कर पाया। पुलिस ने कंजर गिरोह को लेकर 353, 307, 34 भादवि, 25/27 आम्सज़् एक्ट का अपराध पंजीबध किया। बता दे की पिछले तीन वर्ष से शहर व आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में कंजर वारदात को अंजाम दे रहे थे। शहर से कुछ मोटर साइकिले की भी चोरियां हुई है। ग्रामीण क्षेत्रो से ट्रेक्टर चुरा ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में नही करते हुए जिनके ट्रेक्टर चोरी हुए थे वह कंजरो से समझौता कर उन्हें राशि देकर ट्रेक्टर ले आये थे।

गोलीबारी में घायल कंजर मिट्ठूलाल
गोलीबारी में घायल कंजर मिट्ठूलालRaj Express

कंजर आरोपियों को पकड़ने में इनका सहयोग रहा :

एएसआई जोगेन्द्र पाटीदार, प्रआर. सोमसिंह, आर ईश्वर परिहार, आरक्षक संदीप यादव, पार्टी नंबर दो में एसआई प्रशांत गुंजाल, प्रआर दिनेश गुर्जर, आरक्षक मनोहर मोहरी, आरक्षक हितेश हाडा, प्रधान आरक्षक राजपाल (साइबर उज्जैन), प्रेम सबरवाल(साइबर उज्जैन), मआर निकिता रावत (साइबर उज्जैन) शामिल रहे।

एसपी ने फरार कंजरों पर दस हजार का ईनाम घोषित किया :

एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल एवं एएसपी आकाश भूरिया ने गुरुवार की सुबह सरकारी अस्पताल पहुंचे, घायल कंजर से कुछ पुछताछ करने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी सत्येंद्र कुमार ने फरार आरोपी राकेश और बाबु पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करेंगे।

आरोपी मिटठूलाल पर दर्ज प्रकरणों पर एक नजर :

252/15 392, 397, भादवि. 25/27 आर्म्स एक्ट थाना ताल जिला रतलाम, 258/22 353, 307, 34 भादवि. 25/27 आर्म्स एक्ट थाना नागदा जिला उज्जैन, 173/22 379 भादवि. थाना खाचरोद जिला उज्जैन, राकेश उर्फ जगीरा पुत्र राम कैलाश कंजर निवासी ग्राम लाखाखेडी थाना गंगधार(चोमेला)जिला झालावाड़, 43/13 16/14 आब.एक्ट थाना गंगधार जिला झालावाड, 258/22 353, 307, 34 भादवि.25/27 आर्म्स एक्ट थाना नागदा जिला उज्जैन, 173/22 379 भादवि. थाना खाचरोद जिला उज्जैन, उदय सिंह उर्फ बाबु पुत्र परथिया कंजर निवासी लाखाखेडी थाना गंगधार चोमेला जिला झालावाड राजस्थान, 258/22 353, 307, 34 भादवि. 25/27 आर्म्स एक्ट थाना नागदा जिला उज्जैन, 173/22 379 भादवि. थाना खाचरोद जिला उज्जैन।

मिट्ठूलाल की जवानी वारदात की कहानी :

अस्पताल में भर्ती मिट्ठूलाल ने बताया कि चार लीटर पेट्रोल भरवाकर वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, गांव टूटियाखेड़ी पहुंचे ही थे कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मेरे साथ राकेश और बाबू था, पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मैं कक्षा तीसरी तक पढ़ा हुआ हुं। लगभग सुबह चार बजे तक वारदात को अंजाम देकर गांव लौट जाते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com