कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाहीPrafulla Tiwari

Narmadapuram : कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 सदस्यी शातिर चोर गिरोह पकड़ा

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश : पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश में कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश में कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 आरोपियों ने करीब 18 मोटर साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये आंकी गई है। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीएमओ मंजू चौहान के नेतृत्व में चोरी की वारदातों को रोकने के लिये शहर के सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

कोतवाली टीआई संतोष सिंह चैहान ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बाबई नाके पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। जिसके पास डिस्कवर बाइक थी। पुलिस द्वारा वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछा गया, तो युवक वाहन के दस्तावेज नहीं बता पाया व इधर-उधर की बातें करने लगा। मौके पर गाड़ी का चेचिस नंबर देखकर आरटीओ की ऑनलाईन साईट पर गाड़ी को सर्च किया गया, तो डिस्कवर गाड़ी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज होना पाया गया। युवक से मौके पर पूछताछ की गई तो उसने अपना दौलत पिता जगन्नाथ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी आकलपुर औबेदुल्लागंज जिला रायसेन का बताया एवं पूछताछ में गाड़ी चोरी करना बताया। इसके बाद थाने लाकर युवक से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसमें युवक ने नर्मदापुरम सहित औबेदुल्लागंज-रायसेन, बुदनी, रेहटी, सीहोर के आसपास की मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस में रिकार्ड देखा गया जिसमें युवक के विरूद्ध धारा-379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया। अपराध की विवेचना के आरोपी दौलत यादव की निशानदेही पर उसके घर से 12 मोटर साइकिलेंएवं उसके द्वारा बेची गई अन्य 06 मोटर सायकलें भी बरामद की गई। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी इरफान पिता अनीस खान उम्र 26 वर्ष, निवासी नई बस्ती शाहगंज हाल-शारदा नगर औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन तथा आरोपी अखिलेस पिता अशोक कुमार भागलपुरिया उम्र 25 वर्ष निवासी सिंधी केम्प औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन से बरामद की गई एवं आरोपी नारायण पिता नंदकिशोर शिल्पकार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना विदिशा, जिला विदिशा एवं एक अन्य नाबालिक बालक की सलिप्तता पायी गयी। इस प्रकार आरोपियों से 18 मोटर सायकल जब्त करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ऐसे देते थे चोरी को अंजाम :

पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन चोर हैं, जो सुनसान क्षेत्रों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे, इसके अलावा हाट बाजार क्षेत्र में भी मोटरसाइकिलों को लाॅक तोड़कर वाहन चोरी करते और ग्राहक देखकर उसे बेच देते है।

इनकी रही मुख्य भूमि :

चोर गिरोह को पकड़ने में मुख्य रूप से कोतवाली टीआई संतोष सिंह चैहान, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले, एसआई सुनील ठाकुर, एएसआई लक्ष्मण अमोल्या, वीरेन्द्र शुक्ला, रामनाथ मालवीया, प्रज्ञा दिलीप चैरे, अजब सिंह, महेन्द्र सिंह चैहान, प्रेमसिंह कीर, शैलेन्द्र वर्मा, अमित शर्मा, प्रीतम बावरिया, आरक्षक कपिल विश्वकर्मा, लोकश जाट, राजेश चैहान, संगीत शर्मा, आशीष शर्मा, राजेश जैन, राजकुमार, भागवत सिंह, दुर्गेश सोनी, सरोज मजोका, शंकर, गोरव तिवारी, रवि कुशवाहा, महिला आरक्षक त्रिवेणी, प्रिया पटवारी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीव्ही फुटेज प्रदायकर्ता उप निरीक्षक केपी गौर, वैभव, आरक्षक मुकेश, आरक्षक संदीप, आरक्षक अभिषेक का सहयोग रहा।

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत :

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कुछ माह पूर्व कोतवाली पुलिस ने बड़े वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था जिसमें दर्जनों चोरी की बाइकों के साथ आरोपियों को पकड़ा था। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार शातिर चोर गिरोह एवं बाइकें बरामद करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com