इंदौर: MDMA केस में पुलिस ने ड्रग माफिया सम्राट को मुंबई से किया गिरफ्तार

इंदौर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में ड्रग को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई, इस बीच पुलिस ने ड्रग माफिया सम्राट उर्फ सार्थक याज्ञनिक को मुंबई से पकड़ा।
ड्रग माफिया सम्राट गिरफ्तार
ड्रग माफिया सम्राट गिरफ्तारSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां महामारी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बीच देश के कई राज्यों में ड्रग्स का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, मध्यप्रदेश में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं, मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

ड्रग माफिया सम्राट मुंबई से गिरफ्तार :

बता दें कि कोरोना संकट के बीच कई बड़े-बड़े तस्करों को पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा है, अब इंदौर में ड्रग को लेकर लेकर हुई बड़ी कार्रवाई, इस बीच खबर मिली है कि मिथाइलीनडाइआक्सी मेथेमफेटामाइन (एमडीएमए) मामले में पुलिस ने ड्रग माफिया सम्राट उर्फ सार्थक याज्ञनिक को मुंबई से पकड़ लिया है।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने ड्रग सप्लायर आंटी उर्फ प्रीति उर्फ काजल जैन की गिरफ्तारी के बाद दो महीने पूर्व सम्राट के पैडलर अमन उर्फ किशन बैरागी को एमडीएमए सहित गिरफ्तार किया था, वही पुलिस ने सम्राट फरार हो गया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सम्राट देहरादून होते हुए मुंबई पहुंचा है, तभी डीआइजी मनीष कपूरिया ने तत्काल टीम रवाना की और उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

बालीवुड से है कनेक्शन-

पुलिस के मुताबिक सम्राट लड़कियों का शौकीन है और देहरादून में शिवा नामक दोस्त के साथ नशे का कारोबार करता है। मिली जानकारी के मुताबिक साउथ तुकोगंज निवासी सम्राट बालीवुड से जुड़ा है, फाइव स्टार होटलों में विदेशी लड़कियों के साथ रुकता है और महंगी गाड़ियों का शौकीन है।

आरोपित से चल रही है पूछताछ

इस मामले में डीआइजी डीआइजी मनीष कपूरिया ने सम्राट को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रग माफिया का पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा, आरोपित से फिलहाल पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही और लोगों का खुलासा होगा, पुलिस इस मामले की पूरी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com