मानव वध व हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
मानव वध व हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तारRaj Express

Neemuch : सिंगोली पुलिस ने की कार्यवाही मानव वध व हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अगस्त को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की हत्या के प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिकअप, कार एवं मोटर साईकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

नीमच, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अगस्त को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की मानव वध व हत्या के प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिकअप, कार एवं मोटर साईकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

एसपी सूरज कुमार ने घटना में खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 27 अगस्त को फरियादी गोविन्द पता शंभुलाल नाई उम्र 21 साल निवासी नाईयों की डाबी थाना रतनगढ़ द्वारा रिपोर्ट की गई कि मैं ग्राम डाबी थाना रतनगढ़ में रहता हूँ तथा खेती बाड़ी व बाल काटने का काम भी करता हूँ इस कारण से मैं अपने गांव के आस पास के लोगों को जानता हूँ। दिनांक 25/08/2021 को रात्री 9 बजे मैं ग्राम बाणदा में भूतलाल भील के घर पर था तभी मुझे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता भाना भील निवासी बाणदा ने मोबाईल फोन कर उसके घर बुलाया, घर पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील व उसकी पत्नी नट्टी मिली। थोड़ी देर बाद वहाँ पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल का साडू फोरू भील व कान्हा का साला भेरू भील तथा शम्भू भील भी आ गए। हम सभी ने मिलकर रात्री 2 बजे तक शराब का सेवन किया उसके बाद मैं कान्हा के घर के बाहर सो गया था, फिर दि. 26 अगस्त को करीब 5 बजे कान्हा भील ने नींद से जगाया और बोला कि मेरी पत्नी को मेरा साडू फोरू कही लेकर चला गया है उसको ढूंढने चलना है तो मैं अपनी शाईन मोटर सायकल से कान्हा भील को पीछे बैठाकर उसके कहे अनुसार ग्राम बाणदा से ग्राम जेतल्या होता हुआ सिगोली नीमच रोड पर आते जाते लोगो से तलाश करते पुछते ग्राम अथवाकला फण्टा पर आ गये। मैंने मोटर सायकल साईड में खड़ी कर दी और कान्हा भील बाणदा रतनगढ तरफ से आने वाले वाहनो में अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था। फिर कान्हा भील अपने दोनो हांथो में पत्थर लेकर रोड पर खड़ा हो गया तभी सुबह 6 बजे करीब बाणदा रतनगढ तरफ से मोटर सायकल पर छीतर गुर्जर दुधवाला निवासी पाटन का तेजगति से आया जिसने कान्हा उर्फ कन्हैयालाल को जान बुझाकर सामने से जोददार टक्कर मार दी जिससे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल मौके पर ही डामर रोड पर गिर गया। थोड़ा आगे छीतर गुर्जर भी मोटर सायकल सहित गिर गया। कान्हा भील को सिर में ज्यादा चोटे लगी छीतर गुर्जर का दूध फैल गया और गिरने से छीतर को भी चोटे आयी जिससे मैं काफी डर गया और मैं अपनी मोटर सायकल लेकर अपने गाँव डाबी चला गया। मुझे बाद में पता चला कि कान्हा भील की ईलाज दौरान नीमच अस्पताल में मौत हो गई है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी छितर गुर्जर दुधवाला निवासी ग्राम पाटन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 133/2021 धारा 304 भादवि व 3(2) (वि) एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जाने पर विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 302 भादवि ईजाफा किया जाकर आरोपी छीतरमल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकल बजाज सीटी 100 क्रमांक एमपी 44 एमपी 6396 को जप्त कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में संलप्ति अन्य व्यक्तियों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जाकर अमरचंद्र पिता गोपी गुर्जर निवासी जेतलिया, महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, धीरज धाकड़ निवासी ग्राम चल्दू, सत्तू डाक्टर निवासी ग्राम पाटन, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, एवं लोकश बलाई निवासी सिंगोली पीकअप ड्रायवर को नामजद किया। जाकर मुख्य आरोपी छीतरमल के अतिरिक्त महेन्द्र गुर्जर संरपच पति निवासी जेतलिया को मय कार के जप्त कर, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई (पिकअप ड्रायवर) निवासी सिंगोली, लक्ष्मण गुर्जर निवासी पाटन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रही व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की शिनाख्तगी एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली

  2. महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 40 साल निवासी जेतलिया (सरपंच पति)

  3. गोमाला पिता लालू गुर्जर उम्र 40 साल निवासी पाटन,

  4. लोकेश पिता नारायण बलाई उम्र 21 साल निवासी सिंगोली

  5. लक्षमण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन

पुलिस ने एक मोटर साईकल बजाज सीटी 100 क्रमांक एमपी 44 एमपी 6396, स्विष्ट कार क्रमांक आरजे 09 सीसी 0684, पिकअप वाहन आरजे 02 जीबी 2925, नाइलोन की रस्सी जप्त की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co