अरुणाचल में 140 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद
अरुणाचल में 140 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामदSocial Media

अरुणाचल में 140 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद

ईटानगर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 140 ग्राम से ज्यादा संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है।

ईटानगर। ईटानगर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 140 ग्राम से ज्यादा संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है। इस संदर्भ में चार मामले दर्ज किए गए हैं और जांच चल रही है। यह जानकारी ईटानगर के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,“अतरिक्त पुलिस अधीक्षक थुटन जांबा की कड़ी निगरानी में डीएसपी के दिरची के नेतृत्व में कैपिटल पुलिस और एंटी ड्रग स्क्वायड (एडीएस) की हमारी टीमों ने मादक पदार्थों की आपूर्ति में कमी लाने की दिशा में पिछले सप्ताह उत्कृष्ट काम किया है। इन सात दिनों में ईटानगर में चार मामले दर्ज किए गए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही साथ 140.14 ग्राम संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है।” उन्होंने कहा कि एडीएस और ईटानगर पुलिस ने शनिवार को एक अभियान के अंतर्गत गोपुर तिनियाली इलाके से 35 वर्षीय नबाम ताजो को गिरफ्तार किया और उसके पास से 90 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद किया।

एसडीपीओ नाहरलागुन और बंदरदेवा पीएस की टीम ने दो लोगों अकेंग तलोंग (27) और दुयू पायेंग (27) को गिरफ्तार किया और 19.92 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद किया। उन्होंने कहा कि पहला मामला बंदरदेवा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और विजय परांग (22) को लगभग 23 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पांच अक्टूबर को रोसिदुल हक (25) को नाहरलागुन पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एम गेई के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया और 7.22 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजधानी पुलिस मादक पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करती रहेगी, राजधानी क्षेत्र के कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्थानीय लोग पुलिस के अभियानों का समर्थन कर रहे हैं और पुलिस मादक पदार्थों की आपूर्ति के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए सदैव तत्पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co