पुलिस ने सूदखोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूदखोर को किया गिरफ्तारSocial Media

Parasia : ब्याज का कोई लाइसेंस नहीं फिर भी चल रहा धंधा

सूदखोर कई गुना ब्याज अपनी मनमर्जी से वसूल रहा है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सूदखोर चेक में मनमानी राशि भरकर चेक बाउंस कराने की धमकी देकर लगातार लोगों से कई गुना अधिक ब्याज वसूल रहा था।

परासिया, मध्यप्रदेश । सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर मोहम्मद शेख जुनैद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वार्ड नंबर 2 के निवासी 29 वर्षीय गणेश उर्फ सोनू साहू के खिलाफ धारा 294, 386 आईपीसी एवं 3.4 मध्य प्रदेश साहूकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेजा गया। फरियादी द्वारा आरोपी से ब्याज पर एक लाख की राशि ली गई थी।

शेख जुनैद अभी तक ब्याज सहित डेढ़ लाख दे चुका है। लेकिन उसके बावजूद आरोपी एक लाख और मांग रहा था। इस बारे में थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी के निवास पर दबिश दी तो तलाशी पर घर से कोरे 14 चेक पाए गए। जिसमें खाताधारकों के हस्ताक्षर हैं। जांच में आरोपी सूदखोर के पास ब्याज के धंधा करने का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। ब्याज के धंधे को लेकर लेजर बुक भी पाई गई है। जिसमें सूदखोर के द्वारा विभिन्न लोगों को 30 लाख रूपया ब्याज से दिया गया है और सूदखोर कई गुना ब्याज अपनी मनमर्जी से वसूल रहा है।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सूदखोर चेक में मनमानी राशि भरकर चेक बाउंस कराने की धमकी देकर लगातार लोगों से कई गुना अधिक ब्याज वसूल रहा था। जांच में यह बात सामने आई कि सूदखोर लोगो से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज की वसूली कर रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार जिन लोगों ने सूदखोर से राशि ली है अब उन्हें सूदखोर को कोई राशि वापस नहीं लौटाना पड़ेगा। सूदखोर के खिलाफ एसडीओपी अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में परासिया पुलिस ने कार्यवाही की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co