मंडला में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, दो इनामी नक्सली ढेर

मंडला, मध्यप्रदेश : मंडला जिले के मोतीनाला थाना में पुलिस व नक्सलियों की मुड़भेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़
पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़Social Media

मंडला, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी नक्सलियों का आतंक बना हुआ है, जिसके चलते मंडला जिले के मोती नाला थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं, बता दें कि मंडला जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला व एक पुरुष नक्सली को मार गिराया है।

पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुड़भेड़ :

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंडला जिले के मोतीनाला थाना में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिला व हॉकफोर्स के जवान इस आपरेशन में शामिल हैं। एडीजी वेंकटेश्वर राव इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, नक्सलियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।

बालाघाट आईजी के अनुसार-

मंडला जिले के मोती नाला थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में कल रात नक्सलियों द्वारा बैठक किए जाने की सूचना मिली थी, सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक महिला एक पुरुष नक्सली की मौत हो गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला नक्सली की शिनाख्त प्रमिला (25) तथा पुरुष नक्सली की शिनाख्त माइनू उईके (21) के रूप में हुई है। महिला नक्सली पर 14 लाख तथा पुरुष नक्सली पर 10 लाख के नाम घोषित था। दोनों विस्तार दलम की कंपनी तीन के सदस्य थे। दोनों के पास से एक एसएलआर तथा एक थ्री नॉट थ्री बंदूक मिली है, जो पुलिस की है। नक्सली दल के 7 सदस्य तलाश में पुलिस की सर्चिंग पार्टी जुटी हुई है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुड़भेड़ में एक महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए। इस बात की पुष्टि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की, मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- मंडला जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 14-14 लाख के इनामी दो दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया है। उनसे घातक हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। प्रदेश में लाल आतंक के खिलाफ लगातार सफल कार्रवाई के लिए मंडला और बालाघाट पुलिस को बधाई देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com