व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पुलिस का छापा, लंबे समय से चल रहा था कारोबार

टीकमगढ़ : नगर में नकली ऑटोपार्ट्स एवं कृषि उपयंत्र का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है। यहां बड़े-बड़े व्यापारी नामी कंपनियों के डुप्लीकेट पार्ट्स बेच ग्राहकों को चूना लगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
बुधवार को पुलिस ने छापामार कर एक दुकान को हिरासत में लिया है।
बुधवार को पुलिस ने छापामार कर एक दुकान को हिरासत में लिया है।राज एक्सप्रेस, संवाददाता

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश। सिटी कोतवाली क्षेत्र के वर्मा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाइप व क्वॉइल बेचे के आरोप में बुधवार को पुलिस ने छापामार कर एक दुकान को हिरासत में लिया है। कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में उक्त दुकान से नकली पाइप व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्समो कंपनी के विधि अधिकारी आफताब सलीम ने लिखित रूप से पुलिस ने समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्मा पेट्रोल पंप के पास महावीर मशीनरी पार्टस के मालिक सुनील जैन के द्वारा टैक्समो कंपनी के नाम का उपयोग करके टाक्समो का लेवर लगाकर ग्राहकों के साथ छल करते हुए पाइप बेचे जा रहे हैं।

इसके साथ ही टाक्समो कंपनी के नाम से नकली क्वाइल बेची जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने महावीर मशीनरी पार्ट्स पर छापामार कार्रवाई की। जहां नकली पाइप व क्वाइल को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी सुनील कुमार जैन यह पाइप और अन्य सामान को इंदौर से मंगवाता था। जिसे वह औने-पौने दामों में बेचता था।

पुलिस ने व्यापारी सुनील कुमार जैन पर धारा 420 के अंतर्गत कार्रवाई की है। वहीं व्यापारी को कोतवाली से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सिटी कोतवाली टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार, एसआई रघुराज सिंह, एसआई शैलेन्द्र ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला उपस्थित रहा।

लंबे समय से चल रहा था कारोबार :

नगर में नकली ऑटोपार्ट्स एवं कृषि उपयंत्र का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है। यहां बड़े-बड़े व्यापारी नामी कंपनियों के डुप्लीकेट पार्ट्स बेच ग्राहकों को चूना लगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे है। बीते वर्ष में नकली ऑयल बनने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें नगर के कुछ नामचीन व्यापारियों का नाम सामने आया था। जिन्हें मामले का दोषी मानते हुए जेल की हवा खानी पड़ी थी। जानकारी के अनुसार शहर में अभी भी नकली सामान बनाने का काम जोरों पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com