सोहागपुर : हंसिये से गला काटकर की थी चंदन की हत्या

शहडोल, मध्य प्रदेश : अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
हंसिये से गला काटकर की थी चंदन की हत्या
हंसिये से गला काटकर की थी चंदन की हत्याAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को ग्राम गोरतरा झिरिया टोला में एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसके शरीर में चोट के निशान है। पुलिस ने एक व्यक्ति की अर्ध नग्न अवस्था में चित्त हालत में लाश पड़ी है, जिसकी गर्दन में लंबी गहरी धारदार हथियार की चोट दिखाई दी। मौके पर मृतक के पिता बेसाहू सिंह गोंड ने बताया कि मृतक उसका बेटा चंदन सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष है। जिस पर पुलिस ने मौके पर ही मृतक के पिता बेसाहू सिंह गोंड की रिपोर्ट पर धारा 302 ताहि का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। संपूर्ण घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू एवं उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.पी. सिंह एवं डाग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे।

स्कार्पियों में गया था चंदन :

वरिष्ठ अधिकारियों के आवश्यक निर्देश मिलने के पश्चात शव पंचायतनामा कार्यवाही की गई व अज्ञात आरोपी की पता साजी की गई जो दौरान अनुसंधान आरोपी कृष्णा बैगा पिता बबलू बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी झिरिया टोला गोरतरा ने पूछतांछ पर बताया कि 18 सितम्बर के रात्रि 10:30 बजे वह अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ किराना दुकान के पास खड़ा था, तभी सुशील सिंह, चंदन सिंह एवं सत्यम स्कॉर्पियो गाड़ी से आए उनके साथ कृष्णा बैगा व देवेन्द्र भी गाड़ी में बैठ गये फिर सुशील ने कृष्णा, चंदन, सत्यम व देवेन्द्र को, अपने घर के बाहर स्कॉर्पियो से उतार दिया और सुशील अपने घर के अंदर चला गया और वहीं से देवेन्द्र भी अपने घर चला गया।

हंसिया से काटा था गला :

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कृष्णा, सत्यम और चंदन घर की तरफ जा रहे थे, तालाब के पास से सत्यम भी अपने घर चला गया, फिर कृष्णा और चंदन महुआ पेड़ के नीचे बैठ गये तब चंदन घर छोड़ने की बात पर कृष्णा बैगा को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा व गला दबाने लगा तब कृष्णा बैगा ने भी चंदन के साथ मारपीट की एवं चाची रीता बैगा के घर से हंसिया लाकर चंदन के गले का काट दिया, जिससे चंदन तड़प कर वहीं खत्म हो गया। आरोपी कृष्णा बैगा की निशान देही से घटना मे प्रयुक्त हंसिया रविवार को जप्त किया गया व आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त अंधी हत्या का 36 घण्टे के अंदर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी रही भूमिका :

कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में थाना स्टाफ उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, किरण वरकड़े, आराधना तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक गजरुप सिंह, चंन्द्रभान सिंह एवं विजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co