तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Gwalior : अवैध नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, 11 लाख की स्मैक और 4 लाख 62 हजार की शराब पकड़ी

पुलिस ने एक तरफ जहां 11 लाख रुपए कीमत से अधिक की स्मैक पकड़ी है। वहीं दूसरी ओर 4 लाख 62 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस अवैध नशा के कारोबार से जुड़े पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिला पुलिस द्वारा अवैध नशा के खिलाफ सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने एक तरफ जहां 11 लाख रुपए कीमत से अधिक की स्मैक पकड़ी है। वहीं दूसरी ओर 4 लाख 62 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस अवैध नशा के कारोबार से जुड़े पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मुरार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ा गांव की ओर जा रहे दो युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी काले रंग की एक्टिवा गाड़ी से ग्राम बड़ा गांव में नशीला पदार्थ बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपियों की तलाशी ली गई। जिसमें आरोपियों के कब्जे से 101.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम जसवीर गुर्जर निवासी मालनपुर और विनोद बाथम निवासी थाटीपुर बताया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह यह नशा इटावा से लेकर आए थे और मुरार में निबुआपुरा में रुके थे। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।

पनिहार पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब :

जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ तस्करों द्वारा कार के माध्यम से ग्वालियर से शिवपुरी अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने पनिहार टोल प्लाजा के पास चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान कुछ समय बाद ग्वालियर की ओर से एक बिना नम्बर की इनोवा कार टोल प्लाजा की तरफ आती दिखी, उक्त कार चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे चैकिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कार की तलाशी लेने पर कार से मैजिक मूव्हमेंट वोदका की 20 पेटी कुल 180 लीटर, ऑल सीजन व्हिस्की की 4 पेटी कुल 91.5 लीटर, एमडी शराब की 6 पेटी कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल 325.5 लीटर कीमती 3 लाख 25 हजार रुपए तथा दो फर्जी कार नम्बर प्लेट जप्त की गई। पकड़े गए वाहन चालक से शराब ले जाने के संबंध में कागजात मांगे जाने पर उसके द्वारा कागजात न होना बताया गया।

एक्सीडेंट कर भाग रहे थे आरोपी :

थाना पनिहार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की रिट्ज कार मोटर सायकिल सवार चालक को बरई तिराहे पर टक्कर मारकर पनिहार टोल प्लाजा की ओर भागी है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पनिहार द्वारा मय थाना बल की टीम के साथ बरई तिराहे पर पहुंचकर उक्त घायल मोटर सायकिल चालक को एम्बूलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया। तद्उपरान्त थाना प्रभारी द्वारा घायल मोटर सायकिल चालक के बताए अनुसार टोल प्लाजा की तरफ उक्त कार का पीछा किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर पनिहार टोल प्लाजा के आगे घाटी पर एक बिना नम्बर प्लेट की रिट्ज कार खड़ी मिली, गाड़ी में बैठे वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके पकड़ा लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपने आप को जिला उदयपुर राजस्थान का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर टरबो बीयर का 5 पेटी, आरसी व्हिस्की शराब की 42 बोतल, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की की 50 बोतल, एमडी शराब की 75 बोतल कुल शराब 137.25 लीटर कीमती 1 लाख 37 हजार रुपए की जप्त की गई। पकड़े गये वाहन चालक से शराब ले जाने के संबंध में कागजात मांगे जाने पर उसके द्वारा कागजात न होना बताया गया। इस पर से थाना पनिहार पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co