होटल में जुआ खेलते पकड़े गए थे पुलिसकर्मी, पीटीएस के SI और 2 आरक्षक निलंबित

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वर्दी की इज्जत को तार-तार करते हुए होटल में पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जुआ खेलते पकड़ाए पीटीएस के एसआई और 2 आरक्षक को किया गया निलंबित।
पीटीएस के SI और 2 आरक्षक निलंबित
पीटीएस के SI और 2 आरक्षक निलंबितSyed Dabeer Hussain - RE

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। एमपी में आपराधिक गतिविधियां तेजी से सामने आ रही हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश में वर्दी की इज्जत को तार-तार करते हुए एक सप्ताह पहले होटल में पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जुआ खेलते पकड़ाए पीटीएस के एसआई और 2 आरक्षक को निलंबित किया।

एक सप्ताह पहले होटल में कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जुआ खेलते

बता दें कि, एक सप्ताह पहले पचमढ़ी की डी-लाइट होटल में कई लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा था। जिनमें कई पुलिसकर्मी, एक आर्मी जवान और पांच स्थानीय व्यापारी शामिल थे। सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी, बाकी आरोपियों को कार्रवाई के लिए पीटीएस एसपी, आर्मी मुख्यालय को सूचना भेजी गई। वही अब पीटीएस आरआई ने बताया- पीटीएस के SI और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक

2 अक्टूबर की रात को डी-लाइट होटल में जुआ खेलते पकड़ाएं कई लोगों में पीटीएस के एसआई एस जॉन, आरक्षक रामरतन राजपूत, प्रदीप धाकड़, पचमढ़ी थाने के आरक्षक निलेश कीर, आर्मी जवान राजकुमार झा और 5 स्थानीय व्यापारी थे। हेमंत अहिरवार, फरीद खान, गोल्डी उर्फ गोपाल राजेश पाल, कपिल अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार सभी पचमढ़ी व चारों पुलिस और आर्मी जवान पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पीटीएस एसपी ने रेडियो उपनिरीक्षक (सुबेदार) एस जॉन, आरक्षक प्रदीप धाकड़, रामरतन राजपूत को निलंबित किया है बता दें कि जुआ खेलने के मामले में एक आरक्षक पहले ही निलंबित हो चुका है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी ऐसी खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आ चुकी है, राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में 4 पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़ा था, बताया जा रहा था कि स्कॉट की मेहरबानी से क्षेत्र में जुए का काम चल रहा था, जुआ खेले जाने की सूचना पर जब क्राइम ब्रांच पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो चारों पुलिसकर्मी पकड़े भी गए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- छोला थाना क्षेत्र में 4 पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़ाए

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com