सांसद शंकर लालवानी के ट्वीट को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को एक बार फिर सम्मान दिया
इंदौर । बुधवार रात को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के ट्वीट को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को एक बार फिर सम्मान दिया है। आयुष्मान योजना में इंदौर ने पूरे देश मे उल्लेखनीय काम किया है । सांसद शंकर लालवानी ट्विटर पर एक ट्विट किया था, जिसमें लिखा था कि हाल में ही मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए देपालपुर गया। रतनलालजी, एक बुजुर्ग व्यक्ति मुझसे मिलने आए। उन्होंने कहा, कुछ हफ्ते पहले मेरे परिवार के सदस्य आपसे मिलने आए थे, आपकी मदद के लिए अनुरोध करते हुए कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। आपने तुरंत पूछा कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है या नहीं। जब उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया, तो आपने तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। आपने फोन पर डॉक्टर से भी बात की। मेरी तुरंत दिल की सर्जरी हुई और मेरे दिल में 2 स्टेंट लगाए गए।.आयुष्मान भारत योजना नहीं होती तो मैं बच नहीं पाता आपके माध्यम से, मैं यहां पीएम मोदी जी को धन्यवाद देने आया हूं.... इस पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि आयुष्मान योजना कैसे हमारे गरीब भाई-बहनों का जीवन बचा रही है, यह उसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसके बाद उन्होंने शंकर लालवानी के ट्विट को रिट्वीट किया।
उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे इंदौर की युवा उद्यमी को सम्मानित
विश्व ज्योतिष दिवस पर 19 मार्च को नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ और पूर्णश्री फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। विक्रमोत्सव-2023 के तहत हो रहा कार्यक्रम भारत नवजागरण और बृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर केंद्रित है। इसमें इंदौर की युवा उद्यमी शानू मेहता को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों यह सम्मान दिया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय में होने जा रहे कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे्य, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, कार्यपरिषद सदस्य राजेश कुशवाह, संजय नाहर, दिल्ली के लाल किताब विशेषज्ञ गुरुदेव जीडी वशिष्ठ और जयपुर के राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के डॉ. रमन सोलंकी और ज्योतिष विभाग के अतिथि व्याख्यता डॉ. सर्वेश्वर शर्मा सहित कई सदस्य शामिल रहेंगे। इंदौर की रहने वाली शानू मेहता सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ खुद की आइटी कंपनी का भी संचालन करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।