कटनी : प्रापर्टी डीलर को चाकुओं से मारकर झाड़ियों में फेंकी लाश, कार फूंकी

विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 30 जुलाई को चपना ददोरी गांव के बीच रोड किनारे झाडिय़ों में अज्ञात पुरुष प्रापर्टी डीलर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टि हत्या का संदेह मानकर जांच की।
पुलिस ने हत्याकाड़ का किया पर्दाफाश
पुलिस ने हत्याकाड़ का किया पर्दाफाशनरसिंहपुर व्यूरो

कटनी, मध्य प्रदेश। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 30 जुलाई को चपना ददोरी गांव के बीच रोड किनारे झाडिय़ों में अज्ञात पुरुष प्रापर्टी डीलर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टि हत्या का संदेह मानकर जांच की तथा पूरे मामले की गंभीरता से विवेचना की तो पुलिस हत्यारों तक जा पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किये गये हथियार बरामद कर लिये हैं। हत्यारों ने पुलिस ने इस अंधी हत्याकांड में साक्ष्य छिपाने के लिए प्रौढ की हत्या अन्य स्थान पर की तथा उसकी लाश को चपना ददोरी के समीप झाड़ियों में फेंका तथा उसकी कार को अमकुही की पहाड़ी में आग के हवाले किया। प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

अपराध पंजीबद्ध किया :

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि मृतक एनकेजे थाना क्षेत्र का निवासी था तथा प्रापर्टी का कारोबार करता था परिजनों ने एनकेजे थाने में गुम इंसान दर्ज कराया था। विजयराघवगढ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान धीरेंद्र पांडे उर्फ बच्चा पांडे के रूप में की। उसके शरीर में जगह-जगह चोट के निशान होने से प्रथम दृष्टि हत्या का प्रकरण पाए जाने से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 के तहत विजयराघवगढ़ थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया। गौरतलब हैं कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजयराघवगढ सुधाकर बारस्कर एवं थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे के संयुक्त रूप से मामले का पर्दाफाश करने निर्देशित किया गया।

29 जुलाई को कार से निकला था धीरेन्द्र :

एसडीओपी विजयराघवगढ शिखा सोनी एवं थाना प्रभारी विगढ़ थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि धीरेंद्र पांडे की हत्या कहीं अन्ययंत्र कर शव को यहां फेंका गया है। मृतक की पत्नी द्वारा अरबाज खान पर शंका जाहिर की गई थी। विगत 29 जुलाई को शाम 7.30 बजे मृतक धीरेंद्र पांडे स्वयं की स्विफ्ट कार से घर से निकला एवं देर रात तक घर नहीं पहुंचा तथा मृतक का मोबाइल भी शाम से ही बंद हो गया था। पुलिस ने अरबाज को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो अरबाज ने अपने साथी विवेक छबार एवं दानिश अली के साथ घटना करना स्वीकार किया।

रूपया हड़पने हत्या की वारदात को अंजाम :

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धीरेन्द्र के पास बहुत पैसा रहता था इसलिए तीनों आरोपियों ने मिलकर धीरेंद्र पांडे को मार कर उसके पास से उसके घर जाकर पैसा लूटने की योजना बनाई योजनाबद्ध तरीके से अरबाज ने मृतक धीरेंद्र के शाम को बुलाया फिर उसी की कार से विवेक व अरबाज छपरावाह के पास सुनसान जगह ले गए और तीनों ने मिलकर उसकी धारदार चाकू से हत्या कर दी तथा शव को उसी की कार में चपना ददोरी के बीच रोड के किनारे सुनसान झाडिय़ों में फेंक दिया एवं कार का साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से अमकुही पहाड़ी में ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मृतक धीरेंद्र पांडे की कार को आग लगाते समय आरोपी दानिश का चेहरा झुलस गया जिसके कारण तीनों अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए धीरेंद्र पांडे की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका :

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला एसडीओपी विगढ शिखा सोनी थाना प्रभारी विगढ सुधाकर बारस्कर उप निरीक्षक विनोद कांत सहायक उपनिरीक्षक शशि भूषण प्रधान सोमनाथ शर्मा आरक्षक पप्पू आरक्षक लालू यादव चालक आरक्षक मंजू थाना एनकेजे से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे आरक्षक दीपक आरक्षक आरिफ शशिकांत करोसिया आरक्षक चंद्रेश साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा आरक्षक सत्येंद्र राजपूत आरक्षक अमित श्रीपाल शुभम गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co