इंदौर पुलिस की रिमांड पर आरोपी मियां
इंदौर पुलिस की रिमांड पर आरोपी मियांSocial Media

शोषण मामला: आरोपी प्यारे मियां इंदौर पुलिस की रिमांड पर, लगातार पूछताछ जारी

इंदौर, मध्यप्रदेश : नाबालिग बच्चियों के शोषण मामले के आरोपी प्यारे मियां को इंदौर पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया, शहर की पुलिस प्यारे मियां से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के शोषण मामले का मुख्य आरोपी प्यारे मियां केस को इंदौर की पलासिया पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में जिस बंगले में आरोपी प्यारे ने बच्चियों का शोषण किया था वहां पुलिस आरोपी प्यारे मियां को लेकर पहुंची और पुलिस, एक-एक कमरे को देखा! बता दें कि यहां पुलिस पीड़ित लड़कियों को भी ला चुकी है।

3 बच्चियों के मामले में पलासिया पुलिस ने प्यारे पर दर्ज किया केस :

बता दें कि पलासिया थाना पुलिस ने भोपाल निवासी तीन किशोरियों की शिकायत पर आरोपी प्यारे मियां, गुलशन, राबिया, हनी,अनीश व आवेश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। गुरुवार को तीनों आरोपितों को भोपाल जबलपुर जेल से रिमांड पर लेकर इंदौर लाया गया है, पलासिया पुलिस लाला राम नगर स्थित बंगले पर प्यारे और उसके साथियों को लेकर पहुंची।

गरीब लड़कियों को लालच देकर दुष्कर्म करते थे मियां :

इंदौर पुलिस की रिमांड पर आरोपी प्यारे मियां से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है इसी दौरान प्यारे मियां कई राज उगल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्यारे मियां व उसके अन्य साथी गरीब व लाचार लड़कियों को अपनी बातों में फंसा कर व नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया करते थे तो ही पुलिस प्यारे मियां का साथ देने वाले लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।

चंदन नगर थाने में मियां के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज :

बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में आरोपी प्यारे मियां को इंदौर में 2 दिन की रिमांड पर लाया गया था लेकिन अब पुलिस इसकी रिमांड बढ़ाने में लगी हुई है ताकि और भी प्यारे मियां के केस से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सके उससे जुड़े लोगों को सामने लाया जा सके तो वही चंदन नगर थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया है, दुष्कर्म के केस में चंदन नगर पुलिस भी रिमांड लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co