अनूपपुर : मानव तस्करी करते 3 महिलाओं को रेलवे सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : नाबालिग लड़कियों को गुमराह कर अपहरण करने वाली तीन महिलाओं को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों नाबालिक बच्चियां रेलवे सुरक्षा बल की सुरक्षा में
दोनों नाबालिक बच्चियां रेलवे सुरक्षा बल की सुरक्षा मेंShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। नाबालिग लड़कियों को गुमराह कर अपहरण करने वाली तीन महिलाओं को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है, गौरतलब हो कि दोनों नाबालिग लड़कियां अमरकंटक के हिन्डालकों ग्राम की निवासी है। 28 जनवरी को रेलवे सुरक्षा पाल पोस्ट राउरकेला के उप निरीक्षक जितेंद्र के माध्यम से जीआरपी राउरकेला की महिला अधिकारी ने फोन के माध्यम से विस्तृत सूचना और फोटोग्राफ, हुलिया आदि दिया। जानकारी में बताया कि एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को यात्री गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस से अपहरण करके एक महिला द्वारा दिल्ली की ओर ले जाया जा रहा है।

रोकथाम टीम हुई तैयार :

उक्त सूचना प्राप्त होते ही पाया गया कि उत्कल एक्सप्रेस पेंड्रा पहुंच रही थी, तभी अविलम्ब इसकी सूचना पेंड्रा और अनूपपुर पोस्ट तथा मानव तस्करी रोकथाम टीम को दी गई। जिसे पेंड्रा, अनूपपुर दोनों स्थानों में सर्च कराया गया, उक्त अपहृत लड़की को तलाश करती हुई मानव तस्करी रोकथाम टीम उक्त गाड़ी में ही रवाना हुई और उक्त नाबालिग लड़की और कुल 3 अपहरणकर्ता महिलाओं को पकड़ लिया गया तथा अगले स्टेशन शहडोल में उतार लिया गया। इनको उतारे जाने की सूचना राउरकेला जीआरपी एवं आरपीएफ को दी गई। लोकल थाना प्लांट साइड राउरकेला के उप निरिक्षक भूपेंद्र प्रसाद मांझी को अग्रिम कार्यवाही हेतु रवाना किये गये। उक्त लड़की के अपहरण के संबंध में लोकल पुलिस थाना प्लांट साइड राउरकेला में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 363 आईपीसी दर्ज है।

चाईल्ड लाईन अनूपपुर को किया सुपुर्द :

29 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के उपनिरीक्षक ए. लकड़ा एवं मातहत बल सदस्यों द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान समय लगभग 23.20 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर मेन गेट के समाने दो नाबालिग लड़कियों को डरी हुए अवस्था में देखा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रिंकी कोल पिता डोमरी लाल कोल उम्र-13 वर्ष तथा सुप्रिया कोल पिता विफाईया बनवसी उम्र-05 वर्ष दोनो निवासी- हिन्डालको अमरकंटक, बताए और उन्होंने बताया कि रिकी के माता-पिता के साथ कोतमा जाने के लिए निकले थे। अनूपपुर में राशन लेने बोलकर रिंकी के माता-पिता चले गए और वहा पर अभी तक नहीं आए, जिस पर वे दोनो रेलवे स्टेशन अनूपपुर आ गए हैं। सूचना चाईल्ड लाई अनूपपुर को दिया गया, लगभग 23.30 बजे चाईल्ड लाईन प्रतिनिधि श्रीमती सरोज राठौर अपने मेम्बर के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में आई। दो बालिकाओं को कागजी कार्यवाही पश्चात् उपस्थित गवाहों के समक्ष चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि श्रीमती सारोज राठौर को सुपुर्द किया गया।

टीम ने पाई सफलता :

इस पूरे घटनाक्रम में रेलवे सुरक्षा बल टीम के मंडल सुरक्ष आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के आदेशानुसार पोस्ट प्रभारी अनुपमा मिश्रा के नेतृत्व में बनाई गई, मानव तस्करी टीम के प्रभारी डीएच बाबू, महिला प्रधान आरक्षक नैना सिंह एवं आरक्षक बीके तिवारी के द्वारा उक्त ट्रेन को तत्परता से जांच की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक नैना सिंह के सजगता एवं चतुराई के कारण उक्त टीम सदस्यों को सफलता मिली एवं उक्त अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस गिरफ्त में महिला तस्कर
पुलिस गिरफ्त में महिला तस्करShrisitaram Patel

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co