बैतूल: डबल मर्डर केस में खुलासा, पड़ोसी ने दामाद के साथ मिलकर दिया था अंजाम

बैतूल, मध्यप्रदेश: जिले में बीते दिन हुई मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें मृतकों के पड़ोसी समेत दामाद को हिरासत में लिया है।
बैतूल: डबल मर्डर केस में खुलासा
बैतूल: डबल मर्डर केस में खुलासाDeepika Pal-RE

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट की स्थिति में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच ही जिले में बीते दिन हुई मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें मृतकों के पड़ोसी समेत दामाद को हिरासत में लिया है।

जादू टोने के संदेह के चलते आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

इस संबंध में बताते चलें कि, जादू टोने की शंका में आरोपी मोतीराम ने धुर्वे ने अपने दामाद बसंत सलामे के साथ मिलकर दोनों मृतकों की बांस व डंडे से पीट-पीटकर हत्या की और बांस और डंडे को जंगल में छुपाकर घर आकर सो गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उसके घर में 12 साल में चार मौत हो चुकी है। पिछले गुरुवार 22 अप्रैल को मोतीराम के पिता छुट्टन की मौत हो चुकी इसे लेकर मृतकों पर जादू टोना करने का शक था। वही आरोपियों को जानकारी थी की मृतक उस रास्ते से ही घर लौटेंगे।

पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने पहुंची थी गांव

इस मामले में जांच पड़ताल करने पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। जहां करीब दो घंटे पुलिस ने परिवार, पड़ोसी व अन्य ग्रामीणों के अलग-अलग पूछताछ की। वही आरोपी पड़ोसी से पूछताछ करने पर वह कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसे थाने लेकर जाकर पूछताछ की जिसमें उसने हत्या करने का जुर्म कबूला है।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मरामझिरी मेन रोड के पास का बताया जा रहा है जहां मृतक सुखिया पति झब्बू उइके (60) और निलेश पिता झब्बू उइके (30) दोनों के शव मिले। बताया जा रहा है कि, यह वारदात बुधवार रात 8 बजे से 12 बजे के बीच घटित हुई हैं जहां आरोपियों ने रॉड से मां और बेटे पर हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विनोद शंकर सिंह, अरुण स्टाफ के साथ माैके पर समेत SP सिमाला प्रसाद, SDOP नितेश पटेल, TI संध्या रानी सक्सेना भी मौके पर पहुंचीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com