कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर लगी लाखों की चपत, साइबर सेल में शिकायत हुई दर्ज
रीवा, मध्यप्रदेश। एक तरफ डिजिटल प्लेटफार्म को अपनाने पर जोर दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ ही इन डिजिटल सोशल मी़डिया प्लेटफार्मों का दुरूपयोग कर वारदातें करने की खबरें भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही रीवा जिले से एक मामला सामने आया है जहां पदस्थ स्टेट आर्म्ड फोर्स (SAF) के एक कॉन्स्टेबल के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर लाखों की ठगी की गई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला रीवा जिले से सामने आया है जहां स्टेट आर्म्ड फोर्स (SAF) में पदस्थ कांस्टेबल शत्रुघ्न पटेल को कुछ अज्ञात ठगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए एक लिंक भेजा था जहां क्लिक करने पर कुछ जानकारी मांगी गई, जिसे भरते ही उनके खाते से तीन लाख रुपए कट गए। जिसके बाद स्थिति का पता करने वे बैंक पहुंचे जहां सुनवाई ना होने के बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर आगे की कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद पीएचक्यू ने जारी की एडवाइजरी
इस संबंध में बताते चलें कि, यह मामला सामने आने के बाद धवार शाम भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत कहा गया कि, ‘कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी कारण से अगर कोई अनजान व्यक्ति संपर्क करता है तो उसके खाते में पैसा ट्रांसफर न करें वहीं अज्ञातों द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करें और न ही कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए केवल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही संपर्क करें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।