
शहडोल, मध्य प्रदेश। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक धनपुरी नंबर 3 में अज्ञात चोरों के द्वारा शीट फोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई। भारतीय स्टेट बैंक धनपुर नंबर 3 मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है, लेकिन जिस प्रकार से अज्ञात चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया वह कहीं ना कहीं से पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करती है। 12 अगस्त की दरमियानी रात लगभग एक बजे से 2 बजे के बीच भारतीय स्टेट बैंक धनपुरी नंबर 3 की छत पर लगी हुई शीट फोड़कर बैंक के अंदर घुसने की कोशिश अज्ञात चोरों के द्वारा की जा रही थी, लेकिन सुरक्षा गार्डों की सतर्कता की वजह से उनके इरादे नाकाम हो गए बैंक प्रबंधन के द्वारा अमलाई थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दी गई।
दर्ज हुआ मामला :
अमलाई पुलिस ने धारा 457 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। मामले की विवेचना अमलाई थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बीएल कोरी कर रहे हैं। बैंक में चोरी करने की नाकाम कोशिश करने वालों की संख्या एक या दो बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर अमलाई पुलिस बैंक परिसर पहुंच गई थी। बैंक प्रबंधन ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया था कि बैंक में शीट तोड़कर चोरी करने की नाकाम कोशिश की गई है, बैंक से किसी भी प्रकार का कोई भी सामान इत्यादि चोरी नहीं हुआ है घटना के बाद बैंक प्रबंधन के द्वारा चोरों के द्वारा फोड़ी गई शीट की मरम्मत उसी दिन करवा ली गई।
कटघरे में 100 डॉयल :
धनपुरी नंबर 3 में रात्रि के समय डायल हंड्रेड पेट्रोलिंग पार्टी भी हर समय मौजूद रहती है, बैंक में भी 2 से तीन की संख्या में हथियारबंद सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं उसके बाद भी जिस प्रकार से बैंक की शीट फोड़ने में अज्ञात चोर कामयाब रहे, वह कई तरह के सवाल खड़े करता है, चोरी की यह घटना भलाई नाकाम रही, लेकिन अमलाई पुलिस को बैंक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अज्ञात चोरों का हर हाल में पता लगाना चाहिए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।