5 आरोपियों के कब्जे से 45 किलोग्राम गांजा बरामद
5 आरोपियों के कब्जे से 45 किलोग्राम गांजा बरामदसांकेतिक चित्र

Shahdol : 5 आरोपियों के कब्जे से 45 किलोग्राम गांजा बरामद

शहडोल, मध्यप्रदेश : जिले में मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, सभी मुखबिरों को भी सक्रीय किया गया है।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 45 किलो गांजा बरामद किया है।

शहडोल, मध्यप्रदेश। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जिला शहडोल में मादक पदार्थों के विरूद्ध अनेकानेक कार्यवाहियां की गई हैं। इसी क्रम में 04 नवम्बर को थाना सिंहपुर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ईका स्पोटर्स कार क्र.- एमपी 20 टी 7184 में मादक पदार्थ गांजा अनूपपुर तरफ से पथखई घाट होते हुए शहडोल तरफ आ रहा है। जिसे तत्काल घेराबंदी कर थाना सिंहपुर पुलिस ने जोधपुर तिराहा में उक्त वाहन को स्टॉफ की मदद से रोकने पर वाहन में बैठा एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया एवं वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश गुप्ता पिता कृष्ण गोपाल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरहा थाना राजेन्द्रग्राम का होना बताया एवं दूसरा व्यक्ति जो भाग गया था, उसका नामा भरत कुमार बैगा पिता दरवारू बैगा निवासी घिरौल जिला अनूपपुर का होना बताया। वाहन की तलासी लेने पर वाहन में 20 किलो मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

25 किलो गांजा बरामद :

थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत दूसरे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो वाहन में मादक पदार्थ गांजा पथखई घाट होते हुए शहडोल तरफ आ रही हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सिंहपुर पुलिस द्वारा सेमरिया तिराहा में चेंकिग लगा कर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जो तेजी से बिना रूके वहां से भाग गया। जिसकी सूचना थाना सिंहपुर में देने पर दूसरे स्टाफ द्वारा ऐंताक्षर गेट के पास नाकाबंदी कर बोलेरो वाहन को रोका गया, जिसमें बैठा एक व्यक्ति वाहन से कूदकर भाग गया। वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नानभाई यादव पिता मूलचन्द यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पहाडिया थाना पाली, किरण उर्फ शांति उद्दे पति जनमेजय निवासी बराती जिला अनूपपुर, भरत कुमार बैगा पिता दरवारू बैगा निवासी धिरौल जिला अनूपपुर का होना एवं भागे गए व्यक्ति का नाम नरेन्द्र मिश्रा पिता मालगुरू मिश्रा निवासी चोरगढी थाना सीधी का होना बताया गया, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा पाया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।

इनकी रही भूमिका :

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहंपुर के नेत्रत्व में उप निरीक्षक सोभा नामदेव, सहायक उप निरीक्षक अरबिन्द दुबे, प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, सोभित पटेल, आरक्षक सौरभ मिश्रा, आलोक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com