Shahdol : पुलिस की दबिश से बेनकाब हुआ मुन्ना, लाखों का कबाड़ जब्त

शहडोल, मध्यप्रदेश : शुक्रवार को कोतवाली पुलिस द्वारा 04 कबाड़ियों को चोरी के कबाड़ लगभग 2,15,000 रूपये का एवं एक नग ट्रक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
लाखों का कबाड़ जब्त
लाखों का कबाड़ जब्तराज एक्सप्रेस, संवाददाता

शहडोल, मध्यप्रदेश। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गोरतरा स्थित मुन्ना सोनी का अवैध कबाड़ ले जा रहे वाहन को जब्त किया, कार्यवाही के दौरान पुलिस को लाखों का अवैध कबाड़ ट्रक में मिला, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला कायम किया, गौरतलब है कि 20 जुलाई को राज एक्सप्रेस द्वारा गोरतरा में मुन्ना सोनी के द्वारा वाहनों को काटे जाने के साथ ही गैराज के नाम पर अवैध कारोबार करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इसके बाद से ही पुलिस मुन्ना सोनी के ऊपर निगरानी रख रही थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस द्वारा 04 कबाड़ियों को चोरी के कबाड़ लगभग 2,15,000 रूपये का एवं एक नग ट्रक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर का हुआ असर
राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर का हुआ असरराज एक्सप्रेस

यह हुआ शुक्रवार को :

कोतवाली पुलिस ने गोरतरा स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ व्यक्ति अवैध कबाड़ लोड कर विक्रय हेतु ले जाने की सूचना मिली थी, पुलिस टीम गोरतरा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे पहुंची। जहांं पुलिस को मुन्ना सराफ ट्रक में लोडेड कबाड़ के साथ मिला। ट्रक क्र. एमपी 21 जीए 5235 कबाड़ से लोड था, जिसमें वह पॉलीथिन लगा रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी मुन्ना उर्फ यादवेन्द्र सराफ पिता रामकुमार सराफ उम्र 55 वर्ष निवासी गोरतरा से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर उक्त ट्रक के चालक प्रकाश चक्रवर्ती उर्फ धौरी पिता बल्दू चक्रवर्ती उम्र 34 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर जिला कटनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कटे इंजन भी बरामद :

थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि ट्रक में पीतल का सामान, ट्रेक्टर इंजन के पार्टस, मोटर सायकिल आदि के पाट्र्स मिले हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि ये उक्त कबाड़ को रहीम कबाड़ी निवासी सोहागपुर के यहॉं ले जा रहे थे। इससे पूर्व भी ये लगभग 30 किलो पीतल का सामान, 6 रेडियटर, 4 मोटर सायकिल और इंजन के पाट्र्स समेत अन्य सामान ले जाकर रहीम कबाड़ी व अनीश कबाड़ी को बेच चुका था। रहीम कबाड़ी के सोहागपुर स्थित कबाड़ ठीहे पर दबिश देकर तलाशी लिये जाने पर वहां से कई वाहनों के कटे इंजन, रेडियेटर, पीतल धातु व अन्य लोहे का चोरी का सामान जप्त किया गया।

फरार हुए कबाड़ी :

पुलिस द्वारा आरोपी अनीश के कबाड़ ठीहे पर जाने पर उसका बाड़ा व घर पर ताला लगा मिला तथा आरोपीगण रहीम व अनीश कबाड़ी घर पर नहीं मिल सके, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा कुल 4 आरोपीगणों मुन्ना सराफ, प्रकाश चक्रवर्ती, रहीम एवं अनीश कबाड़ी के विरुद्ध भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

कारोबारी धराया, बीट प्रभारी बच निकले :

छापामार कार्यवाही में निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली के साथ सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, विपिन बागरी, प्रधान आरक्षक अरविंद, सोनी नामदेव एवं आरक्षक आशाराम की मुख्य भूमिका रही, लेकिन बीते कई माहों से कोतवाली अंतर्गत आने वाली गोरतरा के बीट के प्रभारी श्री झारिया के खिलाफ न तो प्रभारी और न ही कप्तान के यहां से शायद कोई नोटिस दिया गया। कारोबारी को तो उसके अवैध कार्याे की सजा पुलिस ने दे दी, लेकिन जिसके संरक्षण पर कारोबार संचालित था, शायद इस बार भी पूर्व की तरह विभाग उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com