रेत माफियाओं ने तहसीलदार के आगे रेत से लदे वाहन को कराया फरार
रेत माफियाओं ने तहसीलदार के आगे रेत से लदे वाहन को कराया फरारराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Manpur : रेत माफियाओं ने तहसीलदार के आगे रेत से लदे वाहन को कराया फरार

रेत माफिया ने सरकारी काम में अवरोध डाल अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे जब्त ट्रेक्टर को तहसीलदार से छुड़वा कर फरार करवाया। तहसीलदार की शिकायत पर, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला।

मानपुर, मध्यप्रदेश। अवैध उत्खनन के विरुद्ध राजस्व अमले ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया, कार्यवाही के दौरान रेत माफियाओं द्वारा रास्ते मे राजस्व अधिकारियों की गाड़ी के सामने अपनी दोपहिया लगा दी और दूसरी तरफ ट्रैक्टर चालक को वाहन सहित मौके से फरार करा दिया, अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार ताला वृन्देश पांडेय, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह एवं पटवारी हामिद रजा मौजूद रहे हैं।

यह है मामला :

नायब तहसीलदार वृन्देश पांडेय ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने की शिकायत थाना में की है, पुलिस ने मामले में आरोपी लकी गुप्ता एवं उनके पिता राजेश गुप्ता सहित ट्रैक्टर चालक लिप्पु बैगा के विरुद्ध धारा 353, 379, 414, 188, 34 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि चरणगंगा नदी से सोमवार की सुबह रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर जब कार्यवाही की गई तो, आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा कर चालक के माध्यम से वाहन को मौके से फरार करा दिया, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत मानपुर थाना में की गई।

तहसीलदार ने दी थी दबिश :

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले की जीवनदायिनी नदियों से खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से प्रतिबंध है, इसी परिपेक्ष में घटना दिनांक के दिन मानपुर राजस्व अमला मुखबिर की सूचना पर चरणगंगा नदी पहुंचा था, जहां रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को मौके से फरार कराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co