रेत माफिया ने सहायक खनिज अधिकारी पर किया हमला, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली

श्योपुर, मध्यप्रदेश : प्रदेशभर में लगातार रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की रही है, इस बीच पार्वती नदी सेरेत लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची सहायक खनिज अधिकारी पर रेत माफिया ने किया हमला।
रेत माफिया ने सहायक खनिज अधिकारी पर किया हमला
रेत माफिया ने सहायक खनिज अधिकारी पर किया हमलाSocial Media

श्योपुर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेशभर में एंटी माफिया अभियान का दौर लगातार जारी है, जिसके तहत आए दिन भू माफिया व मादक पदार्थ के अवैध कारोबारी, जुआरियों व सटोरियों को निशाना बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई के दौरान टीम पर हमला किए जाने की खबरें तेजी से सामने आ रही है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात खनिज अधिकारी आरपी कमलेश-भावना सेंगर अपनी टीम के साथ पुलिस बल लेकर रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे, इस दौरान एक ट्रैक्टर पार्वती नदी से रेत भरकर इंद्रपुरा रोड की तरफ जा रहा था, जब खनिज अधिकारी ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने खनिज विभाग टीम से झूमाझटकी कर दी।

अवैध रेत पकड़ी तो माफिया ने किया खनिज अधिकारी हमला :

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के इंद्रपुरा गांव में पार्वती नदी से रेत लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची सहायक खनिज अधिकारी भावना सेंगर पर रेत माफिया ने हमला कर दिया है, अवैध रेत पकड़ी तो माफिया ने खनिज अधिकारी पर रॉड लेकर मारने दाैड़ा और इस बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गया।

एफआईआर दर्ज :

बताते चले कि ये घटना मंगलवार देर रात बड़ौदा थाना से डेढ़ किमी दूर ही घटित हुई, कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर मालिक ज्वारी केवट रॉड निकालकर ले आया और सहायक खनिज अधिकारी भावना सेंगर पर हमला करने दौड़ पड़ा, इसी बीच टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा। इस मामले में सहायक खनिज अधिकारी की रिपोर्ट पर ज्वारी केवट व उसके बेटे नरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के श्योपुर में यह दूसरा हमला है। इससे पहले यानि 30 जनवरी को पानड़ी गांव में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को माफिया वनरक्षकों पर इसी तरह रॉड से हमला कर छुड़ा ले गए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com