अवैध शराब के जखीरे का भंडाफोड़
अवैध शराब के जखीरे का भंडाफोड़Social Media

सिंगरौली : अवैध शराब के जखीरे का भंडाफोड़

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : 75 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत डेढ़ क्विंटल से ज्यादा लाहन व सामान जप्त, कारोबारी गिरफ्तार। सरई पुलिस की कार्रवाई।

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सरई पुलिस ने आज बुधवार को अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ की शराब डेढ़ क्विंटल से ज्यादा महुआ लाहन शराब बनाने की सामग्री समेत ड्रम व डिब्बा, दो चूल्हे की भट्टी, सिलेण्डर, 25-25 किलोग्राम के दो बड़े एल्युमीनियम बर्तन जप्त कर कार्रवाही की है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

बताया जाता है कि सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झारा निवासी 28 वर्षीय रामनारायण जायसवाल पिता कैलाश जायसवाल द्वारा अपने घर में अवैध रुप से कच्ची महुआ की शराब फैक्ट्री चला रहा है। जिस पर टीआई श्री तिवारी ने एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओपी देवसर आशुतोष द्विवेदी को सूचना देकर दल-बल के साथ आरोपी शराब कारोबारी के घर छापामार कार्रवाही की। जिसमें आरोपी के घर 5 प्लास्टिक डिब्बो में 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, चार ड्रमों के अंदर करीब 8 क्विंटल सड़ा महुआ लाहन तथा घर के आंगन के पीछे व अलग-अलग कमरों में जमीन के नीचे छिपाये गये 43 डिब्बा महुआ लाहन जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्रवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही है। उन्होने नशीले पदार्थो का सेवन को बढ़ावा देने वाले व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही का भी चेतावनी दी है।

अवैध शराब तस्करी के तार :

आरोपी पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह धंधा वर्षो से बड़े पैमाने पर कर रहा है। जिसे आसपास के कई गांवो टिकरी, निगरी, निवास, भरसेड़ा, बंजारी, मड़वास, सरई कुसमी समेत आधा सैकड़ा गांवो में बड़े पैमाने पर बेच रहा था। साथ ही छोटे कारोबारियों को भी शराब के धंधे में डाल रहा था।

कार्रवाई मे इनकी रही भूमिका :

सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी, सउनि शिवकुमार दुबे, सम्पत तिवारी, प्रआर मानेखान, आर.बबलू यादव, बंशलाल, आशीष त्रिपाठी, राजेश सिंह, सावित्रि तिवारी, मुकेश इवनाती, रविशंकर तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com