सिंगरौली : 24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या का किया खुलासा

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या का खुलासा कर 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या का  किया खुलासा
24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या का किया खुलासाPrem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। जिले में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के सतत देख-रेख में थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या का खुलासा कर तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे जिला जेल पचौर भेजा दिया गया।

फरियादी सत्यदेव सिंह पिता जयशंकर सिंह उम्र 62 वर्ष सा. खरका डाबर थाना मेजा जिला प्रयागराज उ.प्र . हाल पता सुपर वाइजर अशोक कुमार सिक्योर्टी एजेन्सी एम.जी.आर. एन.टी.पी.सी. शक्तिनगर उ.प्र . के उपस्थित चौकी आकर सूचना दिया की आज दिनांक 06.04.2021 के समय करीब 10:30 बजे रात एम.जी.आर. कन्ट्रोल रूम से जयंत कन्ट्रोल रूम को खबर मिली की लोको ट्रेन न. एम.जी.आर. शक्तिनगर के रेल्वे पटरी पर खड़ी है। सुरक्षा गार्ड जसवन्त सिंह एवं बबन सिंह खडी लोको ट्रेन के पास गये तो लोको ट्रेन के पहले 15 से 20 मीटर की दूरी पर लवारिस लाश पड़ी हुई है। सूचना पर मर्ग क. 20/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान मृतक की पहचान करायी गई, जो मृतक शव रामजीत उराँव पिता फगू उरॉव उम्र 52 वर्ष सा. हाल सिम्पलेक्स कालोनी जयंत के रूप में पहचान हुई। मृतक शव का पंचानामा कार्यवाही एवं पी.एम. कराया गया। प्राप्त सार्ट पी.एम. रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु सिर में पीछे तरफ किसी ठोस वस्तु से मार कर के गंभीर चोट पहुचाने से होना पाये जाने से अपराध धारा 302, ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर सन्देही सतीश कुमार बैगा उर्फ राजेश बैगा पिता तिलकधारी बैगा उम्र 24 वर्ष सा, कोयलारी थाना व्यौहारी जिला शहडोल हाल सिम्पलेक्स कालोनी जयंत को हिरासत में लिया जाकर पूछतांछ की गई जो अपने साथी ओमप्रकाश उर्फ छोटे साकेत पिता सरयु साकेत उग्र 20 वर्ष सा. सिम्पलेक्स कालोनी जयंत एवं मृतक रामजीत उराँव, तथा सरयु प्रसाद साकेत के साथ मिलकर दिनांक 06/04/21 को ओमप्रकाश के घर में शराब पीना व मुर्गा खाना इसके बाद साथी ओमप्रकाश साकेत द्वारा घर के बाहर ले जाकर बताया कि रामजीत को जान से मार देने के लिये मृतक की पत्नी दासो देवी द्वारा 6000/- रु. दिया गया है एवं 4000/- रु. बाद में देने को बोली है । दोनो लोग आपस में 5000-5000 हजार रुपये बांट लेगे जिसके लालच में रामजीत उरॉव को घर पहुचाने को कह युवकों ने घर से बाहर ले जाकर कर ले जाकर एस.टी.पी. दुद्धीचुआ के पीछे गड़ई में ओम प्रकाश साकेत द्वारा पहले से रखे गये लोहे के बसुला के पांसा से सिर में पीछे तरफ से वार कर दिया इसके बाद दोनों युवक के शव को घसीटते हुए रेल्वे पटरी पर रख आये जिससे पता चले कि ट्रेन से मृतक कट गया है।

आरोपी सरयु प्रसाद साकेत पिता बाउल साकेत उम्र 43 वर्ष सा. सिम्पलेक्स कालोनी जयंत एवं आरोपिया दासो देवी पति स्व, रामजीत उरॉव उम्र 46 वर्ष सा. सिम्पलेक्स कालोनी जयंत को हिरासत में लिया जाकर पूछतांछ की गई जो जुर्म स्वीकार किये तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को जिला जेल पचौर भेजा गया :

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी जयंत उनि. अभिमन्यु द्विवेदी, सउनि. के. एल. श्रीवास्तव, सउनि. के.पी. सिंह, सउनि. त्रिवेणी पाल, सउनि, जगत सिंह, सउनि. जीवेन्द्र मिश्रा, सउनि भोला प्रसाद पटेल, प्रआर. 85 जानकी तिवारी, प्रआर. म.प्रआर. 318 शशिबाला आर. शिवम् सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com