इंदौर : महिला की संदिग्ध मौत, चुपचाप दाह संस्कार

इंदौर, मध्य प्रदेश : बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम माचल में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने उसका चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया।
महिला की संदिग्ध मौत
महिला की संदिग्ध मौतSyed Dabeer-RE

हाइलाइट्स :

  • हत्या का अंदेशा, पति को हिरासत में लिया

  • जांच के लिए राख-हड्डियां ले गई फोरेंसिक टीम

इंदौर, मध्य प्रदेश। बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम माचल में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने उसका चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेते हुए महिला के अवशेष फोरेंसिंक जांच के लिए लिए हैं। आशंका है कि चरित्र शंका में महिला की हत्या कर दाह संस्कार कर दिया।

बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार सूचना मिली थी कि दिलीपसिंह राजपूत ने तीस वर्षीय पत्नी रामकुंवरबाई का गांव के ही कुएं के पास गुपचुप तरीके से दाहसंस्कार किया है। इसमें केवल परिवार के चार-पांच लोग शामिल हुए थे। टीआई ने एसडीओपी संजय चतुर्वेदी और एएसपी अमित तोलानी को सूचना दी। इस पर अफसर बल के साथ मौके पर पहुंचे और पति को हिरासत में लिया।

क्या है मामला :

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि रामकुवंरबाई नलखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी। गरीबी के चलते उसकी शादी 10-15 साल बड़े युवक से कर दी थी। पति दिली ने दो बीघा जमीन उसके नाम कर शादी की थी, उसके दो बच्चे हैं। बताया जाता है कि गत फरवरी में महिला प्रेमी अमर के साथ चली गई थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था, गत 14 जुलाई को वह मिल गई। पुलिस ने अमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला की इस हरकत से पति और अन्य परिजन उसे ताने देते थे कि समाज में इज्जत खराब हो गई। इससे परेशान होकर महिला मायके चली गई थी। पिछले दिनों दिलीप उसे वापस ले आया था। बताया जाता है कि दिलीप ने पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या की और बाद में दाह संस्कार कर दिया।

सबूत जुटाना टेढ़ी खीर :

पुलिस की दिक्कत है कि न तो शव पुलिस के पास है और न ही महिला का पीएम हुआ था। घटना का चश्मदीद गवाह भी फिलहाल नहीं है। अधिकारियों ने जांच के टीम बनाई है, जिसने मौके से मृतिका की हड्डियां और राख इक्कठी की है। पति को हिरासत में जरूर ले लिया है, लेकिन अभी हत्या का केस दर्ज नहीं किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co