राजधानी में तीन तलाक का एक और मामला
राजधानी में तीन तलाक का एक और मामलासांकेतिक चित्र

राजीनामा बताकर तालाक के कागजात पर साइन कराना चाहा, पत्नी नहीं मानी तो दिया तीन तलाक

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी में फिर आया तीन तलाक का मामला। पीड़िता की शिकायत पर ऐशबाग पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

भोपाल, मध्यप्रदेश। शादी के बाद से ही महिला का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पिछले दिनों उसने इतना परेशान किया कि महिला ससुराल छोड़कर मायके आ गई। कुछ दिनों बाद पति उसे राजीनामा करने का कहकर कजियात ले गया यहां पर उसने तलाक के कागज को समझौते का कागज बताते हुए धोखे से साइन कराने की कोशिश की। महिला ने जब साइन करने से मना कर दिया तो पति ने मौखिक रूप से तीन तलाक बोलकर महिला को तलाक बोल दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा व मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला :

ऐशबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग फरहत अ जा निवासी उजमा कुरैशी (32) की शादी वर्ष 2007 में रासयेन निवासी सन्नवर कुरैशी से हुई थी। सन्नवर की रायसेन जिले में खेती-किसानी है साथ ही वह प्राइवेट काम भी करता है। शादी के समय पर्याप्त मात्रा में दहेज दिया गया था, इसके बावजूद शादी के कुछ दिन बाद ही सन्नवर ने दहेज की मांग को लेकन अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बच्चों की पैदाइश के बाद सनव्वर का बर्ताव कुछ हद तक बदला लेकिन बाद में फिर वह ज्यों का त्यों हो गया तथा पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर पिछले दिनों महिला वापस अपने मायके लौट आई। कुछ दिनों बाद सन्नवर अपनी ससुराल आया तथा बोला कि चलो कजियात में चलकर समझौता कर लेते हैं। पति पर भरोसा करते हुए महिला उसके साथ चली गई। यहां पर उसने कुछ कागजातों को समझौते के कागज बताकर उन पर हस्ताक्षर करने को कहा। उजमा ने साइन करने से पहले जब कागज पढ़े तो हैरान हो गई। यह कागज समझौते के कागज न होकर तलाक के कागज थे। उजमा ने तुरंत ही कागज पर साइन करने से मना दिया। इस पर गुस्साया सन्नवर बोला कि अगर तुम मुझे तलाक नहीं देती हो तो मैं तु हें तलाक देता हूं। उसने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया। महिला ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने सन्नवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ऩा व मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उजमा ने अपनी शिकायत में यह बताया कि उसके पति ने उसे बताए बगैर ही किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात की तस्दीक हो पाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com