
भिंड, मध्यप्रदेश। आत्महत्या का ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है। भिंड के गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आरक्षक ने थाना परिसर में बने क्वाटर में लगाई फांसी :
मिली जानकारी के मुताबिक,भिंड के गोरमी थाने में पदस्थ 35 वर्षीय आरक्षक विजय यादव ने थाना परिसर में बने क्वाटर में फांसी लगा ली। घर पर आरक्षक अकेला था, पत्नी बच्चे को छोड़ने स्कूल गई हुई थी। तभी आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक आरक्षक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था :
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, मृतक आरक्षक विजय यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और 2016 से गोरमी में पदस्थ था। कुछ समय पहले वह मानसिक रूप से बीमार हो गया था, जिसका इलाज भी आगरा से चल रहा था। इसी वजह से किसी ड्यूटी में उसे थाने से बाहर नहीं भेजा जाता था। पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच कर ही है।
एमपी में लगातार बढ़ता जा रहा है आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ
बताते चलें कि, एमपी में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने थाना परिसर स्थित एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चंदेरी थाना क्षेत्र के सिंहपुर पाड़री गांव के रहने वाले 55 वर्षीय दलपत सिंह बीते एक साल से मुंगावली थाने में पदस्थ थे। प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।