Bhopal : कवर्ड कैंपस में चोरों का धावा, एक साथ दो मकानों के ताले चटकाए
भोपाल, मध्यप्रदेश। बागसेवनिया थाना इलाके में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अंजली बिहार नाम की कवर्ड कॉलोनी में चोरों ने दो सूने मकानों के ताले चटका दिए। एक मकान से बदमाश तीन तोला सोना, चार हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए। जाते समय बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। वहीं पड़ोस के मकान में बदमाशों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया, कुछ खास नहीं मिलने पर आरोपी कपड़े चोरी कर फरार हो गए। फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। आरोपियों के फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार असलम कुरैशी पुत्र स्वर्गीय इकबाल कुरैशी (32) मूलत: बालाघाट के निवासी हैं। पिछले आठ साल से भोपाल में रह रहे हैं। अंजली बिहार फेस-2 बागसेवनिया में उनका मकान है। यह कॉलोनी कवर्ड है और मेन गेट पर गार्ड की तैनाती रहती है। इसके बाद भी बदमाश कॉलोनी में दाखिल हुए। शनिवार की शाम को असलम परिवार सहित बालाघाट में एक करीबी की शादी में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को करीब ढाई बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के मेन गेट का लॉक तोड़ा, अंदर बेडरूम में रखी तीन तोला सोने की ज्वैलरी बदमाशों ने चोरी की। एक पर्स में रखी करीब चार हजार रुपए की नकदी को भी आरोपी लेकर चंपत हो गए। बाकी ज्वैलरी असलम की पत्नी साथ ले गई थी। आरोपियों ने चोरी की नियत से एलईडी टीवी को खोल लिया था। बाद में उसे सोफे पर रखा छोड़कर फरार हो गए। जाते समय आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। हालांकि घर में दाखिल होते समय आरोपियों के फुटेज कैमरे में कैद हो गए थे। जो पुलिस को दे दिए गए हैं। इधर, असलम के घर से निकलने के बाद बदमाश पड़ोस के एक सूने मकान में दाखिल हुए। यहां चोरों ने कुछ खास हाथ नहीं लगने पर कपड़े चोरी कर लिए। असलम ने बताया कि मैंने बागसेवनिया थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस जांच कर रही है।



ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।