इंदौर : 3.15 लाख की चरस सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर, मध्य प्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को 3.15 लाख रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी देवास से चरस लाकर यहां बेचते थे। इनसे पूछताछ में कई नए सुराग मिलने की संभावना है।
खजराना पुलिस को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई की एक पैसेंजर आटो रिक्शा साँईकृपा कालोनी के सामने खाली पड़े मैदान में खड़ा है। उसमे सवार लोग चरस बेचने की फिराक में वहां आए हैं। पुलिस टीम ने आटो रिक्शा को घेराबंदी करते आटो रिक्शा में सवार इमरान पिता अब्दुल अजीज, डायमंड कालोनी सिरपुर चंदननगर, सादिक पिता हबीब खान, नार्थ हरसिद्धी व जाकिर पिता साबिर खान, मुक्ति मार्ग देवास को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 345 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसेंजर आटो भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों ने बताया की मुख्य सरगना सादिक निवासी देवास से है जो चरस की डिलेवरी देने इंदौर आया था। आरोपी इमरान अपने पैसेंजर आटो में जाकिर को बैठाकर चरस की डिलेवरी लेने आये थे जिसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
आरोपी सादिक उक्त चरस इरफान निवासी देवास से लेकर आता था, जिसने करीब एक सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी सादिक पेशे से ड्रायवरी करता है तथा साथ ही ड्रायवरी की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है। आरोपी इमरान किराये का पैसेंजर आटो तथा सादिक लोडिंग रिक्शा चलाते हैं तथा नशे के लिये चरस का सेवन करते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।