ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Bhopal : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर व्यवसायी के साथ 18 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर व्यवसायी के साथ 18 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राइम ब्रांच प्रोडक्शन वारंट पर फरीदाबाद से भोपाल लेकर आई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस प्रकार से तीन और वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। अन्य वारदातों के संबंध में जालसाजोंं से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हबीबगंज निवासी अक्षय जैन सामाजिक कार्य करते हैं। कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद पहुंचाने के लिए उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लायर का नंबर गूगल पर तलाश किया था। एक व्यक्ति से संपर्क करने पर उसने अपना नाम विपिन शर्मा बताया और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के कुल 18 लाख रुपए में खरीदने का सौदा तय किया। विपिन शर्मा ने अपनी फर्जी मेल आइडी से टेक्स इनवाइस अक्षय को भेजा। उसके आधार पर अक्षय ने चार बार में कुल 18 लाख रुपए विपिन शर्मा के खाते में डाल दिये। डिलीवरी नहीं मिलने पर अक्षय को ठगी के बारे में पता चला। शिकायत के आधार पर ठगी का केस दर्ज मामले की जांच शुरू की गई थी। सायबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त वारदात को गाजियाबाद निवासी नितिश अग्रवाल, शहादरा दिल्ली निवासी अभिनव उर्फ विजय मलिक और अलीगढ़ निवासी विशाल उर्फ रोहदाश उर्फ विपिन शर्मा ने अंजाम दिया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो मालूम चला कि फ रीदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नितिश अग्रवाल और अभिनव को भोपाल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने फरीदाबाद, सादाबाद और भोपाल में इस प्रकार की कुल तीन वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी नितिश बीकॉम एलएलबी है, जबकि अभिनव मात्र छठवीं कक्षा तक पढ़ा है। एक अन्य आरोपी विपिन फिलहाल जेल में बंद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com