उज्जैन : महिला ने मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंका
उज्जैन : महिला ने मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंकाSocial Media

उज्जैन : मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंका, पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया केस

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में महिला ने मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंक दिया, इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की है।

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एमपी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें महिला द्वारा मासूम सी बच्ची को पीटा गया। बता दें, उज्जैन में महिला ने मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंक दिया, इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की है।

मामला जूनाशहर के खौफ का दरवाजा का :

ये मामला उज्जैन शहर से दूर बड़नगर स्थित जूनाशहर के खौफ का दरवाजा का है। जहां रेप विक्टिम (महिला) ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को बेलन से पीटा, उसे जमीन पर पटक दिया, महिला ने बच्ची का एक हाथ पकड़कर घर के दरवाजे के बाहर फेंक दिया। बता दें, बेटी को जमीन पर पटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चाइल्ड लाइन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत :

वायरल वीडियो के आधार पर चाइल्ड लाइन ने कार्रवाई की है। चाइल्ड लाइन की टीम ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि महिला आए दिन अपनी बच्ची को बेरहमी से पीटती है, महिला की करतूत सामने आने पर चाइल्ड लाइन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। टीआई ने बताया कि चाइल्ड टीम ने कार्रवाई के बाद बच्ची को मातृछाया संस्था के हवाले किया है वही महिला को महिला थाने के हवाले कर किया है।

महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज

महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि महिला के साथ करीब डेढ़ साल पहले चरक हॉस्पिटल में दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में महिला के खिलाफ जेजेएस (जुवेलियन जस्टिस सेक्शन 2015) की धारा 75 व धारा 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एमपी के कई जिलों से लगातार बेरहमी से पिटाई करने के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले राजगढ़ से पिटाई का मामला सामने आया था। राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया तथा दोनों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज केस किया है।

उज्जैन : महिला ने मासूम को बेलन से पीटा व जमीन पर फेंका
Rajgarh : प्रेमी युगल से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co