राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह समेत दो की हत्या, एक गंभीर
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह समेत दो की हत्या, एक गंभीरसांकेतिक चित्र

Uttar Pradesh : राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह समेत दो की हत्या, एक गंभीर

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : हत्या में शामिल लोगों की पहचान के लिये गवाह के घर और आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मामले में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में घायल एक अन्य सुरक्षाकर्मी की हालत नाजुक बनी हुयी है।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे धूमनगंज क्षेत्र के सुलेम सराय निवासी उमेश पाल की अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके घर के बाहर बम और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी। इस हमले में उनकी सुरक्षा में लगे गनर संदीप निषाद और एक अन्य सुरक्षाकर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपचार के दौरान संदीप निषाद की देर रात मृत्यु हो गयी है जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। इस सिलसिले में करीब सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रमित शर्मा ने बताया कि हत्या में छोटे हथियार और बम का इस्तेमाल किया गया है। हत्या में शामिल लोगों की पहचान के लिये गवाह के घर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मामले में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है।

सूत्रों के अनुसार उमेश पाल एक मामले की सुनवाई के बाद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ कार से उतरे ही थे कि पहले से घात लगाये शार्प शूटर्स ने उन पर गोलियों की बौछारे कर दी। हमलावरों की गोली से संदीप निषाद गिर गया जबकि घायल उमेश घर की ओर भागे मगर बदमाशों ने पीछा कर एक के बाद एक गोलियां और बम चलाना जारी रखा। गंभीर हालत में उमेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

उमेश पाल के निजी अधिवक्ता विक्रम सिन्हा ने बताया कि आज उमेश के अपहरण काण्ड की अंतिम सुनवाई थी। बहस के बाद वह करीब 4.30 बजे तक उनके साथ अदालत में थे। उमेश घर जाने की बात कह कर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अदालत परिसर से निकले थे। उमेश पाल के सरकारी वकील सुशील वैश्य ने जब उन्हें फोन किया तो उनके मोबाइल पर गोली चलने की आवाज आ रही थी। उन्होने मुख्य गवाह के मोबाइल पर फोन मिलाया तो शायद भांजा या अन्य किसी सदस्य ने बताया कि मामा को गोली लग गयी है, अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राजू पाल की पत्नी एवं पूर्व विधायक पूजा पाल के करीबी उमेश पाल पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है। हालांकि इसमे वह बच गया था। जान से मारने की धमकी तो कई बार दी जा चुकी है। बार बार मिल रही धमकी के कारण ही उसको सरकार ने दो सुरक्षकर्मी दे रखे थे।

इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अतीक के गुर्गो ने उमेश पाल का भी अपहरण कर लिया था। इसकी भी रिपोर्ट दर्ज है। राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआइ ने की थी, जिसमें उमेश पाल मुख्य गवाह है। यही कारण है कि उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल भी कई बार आशंका जता चुकी हैं कि गवाही को प्रभावित करने के लिए उमेश पाल की हत्या हो सकती है। उमेश पाल ने भी जान का खतरा बताया था।

पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बीच अदावत करीब 17 साल पुरानी है। राजू पाल हत्याकांड में जब उमेश गवाह बने तो अतीक ने उनका अपहरण 28 फरवरी 2008 करा लिया था। उमेश अतीक गिरोह के खिलाफ अब तक पांच एफआईआर करा चुके हैं। 25 जनवरी 2005 को शहर पश्चिम के विधायक राजू पाल को सुलेम सराय इलाके में गोलियों से भून दिया गया था। शहर में विधायक की सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया था। उस समय राजू पाल के दोस्त और रिश्तेदार उमेश पाल पूरे मामले के गवाह बन गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co