सिंगरौली : चिटफंडी कंपनी के खिलाफ विंध्यनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : कंपनी का बोर्ड आफ डायरेक्टर का सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार। पैसा दोगुना करने के नाम सैकड़ों को चूना लगा चुकी है कंपनी।
चिट फंड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चिट फंड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारSocial Media
Submitted By:

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। विंध्यनगर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं सीएसपी देवेश पाठक के निगरानी में विंध्यनगर थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने की है। जानकारी के अनुसार फरियादी वशिष्ठ उपाध्याय पिता स्व. ददईराम उपाध्याय उम्र 45 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार से. नं. 1 ने गत 25 जुलाई 2020 को विंध्यनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि चिटफंड कंपनी द्वारा पैसा दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी कर कंपनी भाग गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर विंध्यनगर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 467, 468, 120 बी एवं मप्र निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6(1) कायम कर उक्त कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की तलाश की जाने लगी। विंध्यनगर पुलिस द्वारा की जा रही पतारसी के बाद कंपनी  के बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्य सुरेश करन को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर धोखाधड़ी का आरोपी सुरेश करन को जिला सत्र न्यायालय बैढ़न में पेश किया गया, जहां से आरोपी से पूछताछ के लिए 3 दिन का रिमाण्ड लिया गया। आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर गहन पूछताछ की गई।

कटनी में 40 एकड़ जमीन, ग्वालियर में मकान :

पैसा दोगुना करने का आरोपी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का सदस्य सुरेश करन द्वारा लोकहित भारती चिटफण्ड कंपनी की कटनी में 40 एकड़ जमीन एवं ग्वालियर में कुछ मकान होने की जानकारी दी गई। लोकहित कंपनी के एम. डी. संतोषी लाल राठौर एवं बोर्ड के डायरेक्टर अजीत कुमार यादव, सुभाष चन्द्र मौर्या के संबंध में जानकारी बताई। वहीं लोकहित कंपनी के सम्पतियों को कुर्की करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं कंपनी के निवेशकों के फंसे पैसे मिलने की कार्रवाही की जायेगी। आरोपी को आज गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में विंध्यनगर थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में सउनि नारायण प्रसाद, प्रआर अमित द्विवेदी, राजेश शुक्ला, जगत द्विवेदी, अभिमन्य उपाध्याय, प्रकाश शर्मा की भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co