अजय देवगन की फिल्म के सेट को किया गया ध्वस्त, इस कारण लिया गया फैसला

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को लेकर खबर आ रही है कि, इस फिल्म के लिए तैयार किया गया विशाल फुटबॉल सेट ध्वस्त कर दिया गया है।
अजय देवगन की फिल्म के सेट को किया गया ध्वस्त
अजय देवगन की फिल्म के सेट को किया गया ध्वस्तSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। इन दिनों चल कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से, एक तरफ जहां बहुत सी फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई है, वहीं दूसरी तरफ कई फिल्मों की रिलीज डेट या तो आगे बढ़ाई जा रही हैं या कैंसिल हो गई हैं। इसी दौरान अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को लेकर खबर आ रही है कि, इस फिल्म के लिए तैयार किया गया विशाल फुटबॉल सेट ध्वस्त कर दिया गया है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें, तो काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाने की वजह से ये सेट अब तोड़ दिया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि, अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए लगभग 16 एकड़ में फैले एक फुटबॉल ग्राउंड का बड़ा सेट तैयार किया गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद पड़ी है और निर्माताओं को दिन पर दिन काफी नुकसान हो रहा था।

इस वजह से किया गया ध्वस्त:

रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस फिल्म के सेट को ध्वस्त करने के दो कारण हैं। पहला कारण तो ये है कि, फिल्म का सेट काफी समय से बनकर तैयार है और शूटिंग नहीं हो पा रही है। आगे का भी कुछ पता नहीं कि, काम कब तक शुरू हो सकेगा। ऐसे में सेट को बनाए रखने के लिए अलग से लागत लग रही है। इसमें 5 से 50 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं। वहीं दूसरा कारण ये है कि, मुंबई में जल्द ही बरसात का मौसम भी आने वाला है, तो ऐसे समय में तो फिल्म का ये सेट बर्बाद हो जाएगा।

इस खिलाड़ी के जीवन आधारित है फिल्म:

अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मैदान' की कहानी पूर्व खिलाड़ी दिवंगत सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने 1950 से 1963, अपनी मृत्यु तक भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन किया। वह भारत के सबसे महान कोचों में से एक थे।

अजय देवगन की इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के सेट को फिर से तैयार करने में दो महीने का वक्त लगेगा। कहा जा रहा है कि, मेकर्स अब सितंबर की शुरुआत में 'मैदान' का सेट फिर से तैयार करवाएंगे। इसके बाद नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरु हो पाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co