एक्टर अली फजल की मां का निधन, एक्टर ने शेयर किया ये भावुक पोस्ट

एक्टर अली फजल का मां का निधन हो गया है। वह लखनऊ में थीं और स्वास्थ्य खराब होने के बाद बीते दिन बुधवार को उनका निधन हो गया है।
एक्टर अली फजल की मां का निधन
एक्टर अली फजल की मां का निधनSocial Media

एक्टर अली फजल का मां का निधन हो गया है। वह लखनऊ में थीं और स्वास्थ्य खराब होने के बाद बीते दिन बुधवार को उनका निधन हो गया है। अली फजल के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। प्रवक्ता के अनुसार, अली फजल की मां ने लखनऊ में आखिरी सांस ली। उनकी मां के नाम और आयु के बारे अभी पता नहीं चल पाया है। बुधवार को ही उन्हें लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया।

एक बयान में कहा गया है, "बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 17 जून 2020 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

अली फजल ने ट्वीट कर कही यह बात:

एक्टर अली फजल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए दी है। अली फजल ने अपनी मां को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं तुम्हारे लिए अपना बाकी जीवन जीऊंगा मिस यू अम्मा। यहीं तक था हमारा सफर पता नही क्यों। आप मेरी रचनात्मकता का माध्यम थीं। मेरा सब कुछ। आगे मेरे पास अल्फाज नही हैं। लव, अली।"

अली फजल का वर्क फ्रंट:

बता दें कि, अली फजल को बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा जा चुका है। अली फजल ने फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, हैप्पी भाग जाएगी, मिल टॉकीज, फास्ट एंड फ्यूरियस 7, प्रस्थानम, विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी फिल्मों के अलावा 'मिर्जापुर' सीरीज में भी काम किया है। मिर्जापुर में अली फजल के किरदार को काफी पसंद किया गया था। फैंस बेसब्री से 'मिर्जापुर 2' का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अली फजल जल्द एक और हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि, मनोरंजन जगत के लिए 2020 बेहद दुखद साबित हो रहा है। एक के बाद एक इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है और सेलिब्रिटी दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत का निधन से इंडस्ट्री में दुख का माहौल है ऐसे में अली फजल की मां के निधन से उनके फैंस को काफी धक्का लगेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com