विद्युत जामवाल ने लॉन्च किया खुद का यूट्यूब चैनल, शेयर किया वीडियो

विद्युत जामवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि वो अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।
Vidyut Jammwal Video
Vidyut Jammwal VideoSocial Media

विद्युत जामवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि वो अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में विधुत जामवाल पानी पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की जानकारी भी दी है।

यूट्यूब पर शेयर किया है वीडियो:

आपको बता दें कि, अभिनेता विद्युत जामवाल ने बीते दिन 10 जून बुधवार के दिन अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया। विद्युत जामवाल ने चैनल पर पहला वीडियो वॉक ऑन वॉटर शेयर किया है। विद्युत भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलारिपयट्टू में ट्रेंड हैं। जिसने उन्हें पानी पर चलने की अनूठी तकनीक को पूरा करने में मदद की। इसके पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही कई चैलेंजेस देने का सिलसिला जारी रखा था। अब वे यही काम यू-ट्यूब के जरिए करेंगे।

सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी:

अभिनेता विद्युत ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चैनल के बारे में बताया था। वीडियो में वे अपने डॉगी डाली से कह रहे थे- डाली पानी पर चलना पसंद करोगे। तब डाली के बबल थॉट में लिखा था, "अब और कोई डरावना स्टंट नहीं। इसके बाद विद्युत कहते हैं - पानी पर किस तरह चल पाओगे इसके लिए मेरा यू-ट्यूब चैनल जरूर देखना।"

एक्टर ने बताया गोल था मेरा:

अभिनेता विद्युत जामवाल ने यूट्यूब चैनल के बारे में बात करते हुए बताया कि, "अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने का गोल था मेरा, लेकिन मैं एक अच्छे कंटेंट के इंतजार में था, अभी हाल में मैंने पानी पर चलने की ट्रेनिंग पूरी की, मुझे लगा की यही परफेक्ट कंटेंट है शुरुआत करने के लिए।"

फैंस की थी रिक्वेस्ट:

सूत्रों के अनुसार, विद्युत जामवाल के कई प्रसंशकों ने उनसे निवेदन किया कि, वे कोई ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करें, जिसके जरिए वे उनकी कला को सीख सकें, और यूट्यूब चैनल से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म नहीं। दुनियाभर के लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध होगा। अब यूट्यूब चैनल लॉन्च होने के बाद उनके प्रशंसक उनकी कला को सीख पाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com