सुशांत सिंह केस: YRF के मालिक आदित्य चोपड़ा से 4 घंटे हुई पूछताछ

सुशांत सिंह केस: यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
Sushant Singh Rajput and Aditya Chopra
Sushant Singh Rajput and Aditya ChopraSocial Media

सुशांत सिंह केस: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनसे करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई। हालांकि, अभी यह डिटेल आनी है कि, चोपड़ा ने अपने बयान में क्या कहा।

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने यश राज फिल्म्स के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बख्शी' की थी। यश राज के साथ सुशांत का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था। शेखर कपूर अपनी फिल्म 'पानी' में सुशांत को लेना चाहते थे। इसे आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन कई वजहों से फिल्म बन नहीं पाई। फिल्म के लिए अभिनेता ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। फिल्म नहीं बन पाने की वजह से सुशांत काफी परेशान हो गए थे।

शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए दिया था बयान:

हाल ही में शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए पुलिस को यह बताया था कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'पानी' तकरीबन 10 साल से ज्यादा वक्त से फंसा हुआ है, साल 2012-13 में 150 करोड़ की इस मेगा बजट फिल्म को बनाने के लिए यशराज फिल्म्स में आदित्य चोपड़ा और उनकी मुलाकात हुई और ये तय हुआ कि, यशराज के बैनर तले साल 2014 से इस फिल्म की शुरुआत होगी।

उन्होंने बताया था कि, फिल्म की कास्ट को लेकर सुशांत से शेखर कपूर के साथ पहली मुलाकात यशराज के स्टूडियो में हुई। इसके बाद यशराज फिल्म्स ने प्री प्रोडक्शन का काम शुरू किया। प्री प्रोडक्शन में तकरीबन 5 करोड़ रुपये खर्च भी किए गए और सुशांत सिंह राजपूत की डेट्स भी ब्लॉक कर ली गई। फिल्म में अपने किरदार को लेकर सुशांत बड़ी लगन से जुटे हुए थे। वर्कशॉप के दौरान भी उनकी एक्टिंग स्कील में उनका जुनून दिख जाता था। सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में छोड़ भी दी थी।

कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ:

गौरतलब है कि, शुक्रवार को पुलिस ने सुशांत के 2 साइकेट्रिस्ट से भी पूछताछ की थी। 9 घंटों तक ये सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा था। पुलिस जानना चाहती थी कि सुशांत कौन सी दवाइयां ले रहे थे, उनका ट्रीटमेंट कैसे किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों ही डॉक्टर्स के बयान दर्ज किए हैं। सुशांत केस में अब तक कुल 37 लोगों से पूछताछ हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com